छात्रों ने बनाया एपल ट्री एप
सिंगापुर के तीन छात्रों ने एक प्रतियोगिता में ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए फंड जीता है, जो लोगों को स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में मददगार साबित होगा.एपल ट्री नामक यह एप्लीकेशन लोगों को अपने मोबाइल की स्क्रीन में घुसे रहने के बजाय दोस्तों और परिजनों के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए प्रेरित […]
सिंगापुर के तीन छात्रों ने एक प्रतियोगिता में ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए फंड जीता है, जो लोगों को स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में मददगार साबित होगा.एपल ट्री नामक यह एप्लीकेशन लोगों को अपने मोबाइल की स्क्रीन में घुसे रहने के बजाय दोस्तों और परिजनों के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए प्रेरित करेगा.
यदि फोन को छुआ न जाये तो स्क्रीन पर सेब का पेड़ बनने लगता है और इससे अंक मिलेगा. छात्रों को मार्च 2015 तक यह एप्लीकेशन विकसित करनी है. इसके लिए करीब 24 हजार अमरीकी डॉलर की इनामी राशि भी दी जायेगी. सिंगापुर के 50वें जन्मदिवस पर होनेवाले समारोह में इसे लांच किया जायेगा.