एप्लिकेशन के लिए लावा ने सिंगापुर की कंपनी से किया करार

सिंगापुर : भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने अपने जोलो ब्रांड के फोन में एप्लिकेशन के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ समझौता किया है. लावा जोलो स्मार्टफोन में 6 डिग्रीज ऐप्लिकेशन पेश करने वाली है. जिसके जरिए सिंगापुर के एप्लिकेशनके लिए भारत के बाजार में प्रवेश का रास्ता खुलेगा. उपभोक्ताओं या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 1:17 PM
an image
सिंगापुर : भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने अपने जोलो ब्रांड के फोन में एप्लिकेशन के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ समझौता किया है.
लावा जोलो स्मार्टफोन में 6 डिग्रीज ऐप्लिकेशन पेश करने वाली है. जिसके जरिए सिंगापुर के एप्लिकेशनके लिए भारत के बाजार में प्रवेश का रास्ता खुलेगा.
उपभोक्ताओं या उनके जान-पहचान वाले जब अपना फोन नंबर या संपर्क से जुडी सूचनाएं बदलेंगे तो यहएप्लिकेशन अपने आप अपडेट हो जाएगा.
भारत के स्मार्टफोन बाजार में लावा की हिस्सेदारी करीब 8 प्रतिशत है. कंपनी को उम्‍मीद है कि यह अगले साल तक 25 लाख जोलो फोन बेचेगी.
Exit mobile version