रेडमी नोट 4 को बेचने की Xiaomi की नयी रणनीति, एयरटेल के वेबसाइट से बुक हो पाएगी
चीनी कंपनी जियाओमी ने अपने नये स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को भारत में बेचने के लिए नयी रणनीति बनायी है. अब एयरटेल की वेबसाइट से सीधे जाकर रेडमी नोट 4 को बुक किया जा सकेगा. airtel.in/mi वेबसाइट पर जाते ही आपको नये रेडमी नोट को बुक करने की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. वेबसाइट पर […]
चीनी कंपनी जियाओमी ने अपने नये स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को भारत में बेचने के लिए नयी रणनीति बनायी है. अब एयरटेल की वेबसाइट से सीधे जाकर रेडमी नोट 4 को बुक किया जा सकेगा.
airtel.in/mi वेबसाइट पर जाते ही आपको नये रेडमी नोट को बुक करने की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. वेबसाइट पर सारी जानकारी भरने के बाद 9,999 रुपये के पेमेंट से चुनिंदा शहरों के एयरटेल स्टोर से डिवाइस लिया जा सकता है.
फिलहाल यह डिवाइस दिलली- एनसीआर, मंबई ,हैदराबाद,बैंगलोर आौर कोलकाता में शुरु की गयी है. रेडमीनोट को लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने सिम को 4जी सिम में बदलना होगा.