Advertisement
स्पाइस ने लॉन्च किया पहला देशी स्मार्टफोन ”ड्रीम उनो एच”
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी स्पाइस ने पहला देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. स्पाइस के नये लॉन्च ‘ड्रीम उनो एच’ फोन को देशी कहने का मतलब है कि यह पूरी तरह से हिंदी भाषा पर काम करता है. ड्रीम उनो एचबाजार में 6,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. स्पाइस की ‘ड्रीम उनो एच’ एंड्रायड […]
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी स्पाइस ने पहला देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. स्पाइस के नये लॉन्च ‘ड्रीम उनो एच’ फोन को देशी कहने का मतलब है कि यह पूरी तरह से हिंदी भाषा पर काम करता है. ड्रीम उनो एचबाजार में 6,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
स्पाइस की ‘ड्रीम उनो एच’ एंड्रायड वन समार्टफोन है. फोन फ्लिपकार्ट और अन्य साइटों पर भी विशेष ऑफरों के साथ उपलब्ध है. देश के करीब 300 मिलियन हिंदी भाषी लोगों की बहुलता को देखते हुए कंपनी ने यह हिंदी स्मार्टफोन तैयार किया है. पूरी तरह से हिंदी कीबोर्ड के साथ इसमें वॉयस सर्च, गूगल सर्च, यूट्यूब, क्रोम और गूगल मैप को हिंदी में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा,मध्यप्रदेश,बिहार और झारखंड जैसे हिंदी भाषी राज्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
जानते हैं क्या हैं फीचर
-स्पाइस का ड्रीम उनो एच एंड्रायड के 4.4.4 किटकैट पर काम करता है. फोन में 4.5 इंच की FWVGA डिस्पले दी गयी है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का प्रोसेसर, 1जीबी रैम लगा है.
– कैमरा ऑप्शन में एलइडी फलैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा दिया गया है.
– ड्रीम उनो एच के स्टोरेज ऑप्शन में 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
– फोन में 1700 एमएएच की बैटरी है. इसके साथ ही इसमें पहले से कुछ हिंदी एप्प जैसे सोनी लाइव, स्पाइस क्लाउड, गूगल ट्रांसलेट दिए गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement