29 June 2021 Flipkart Quiz: ढेरों इनाम और डिस्काउंट कूपन्स जीतने का मौका, जानें सभी सवालों के जवाब

29 June 2021 Flipkart Daily Trivia Quiz Answers: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) भी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. 29 June 2021 के लिए फ्लिपकार्ट डेली ट्रिविया क्विज प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है, जानिए इसके जवाब क्या हैं-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 11:10 AM

29 June 2021 Flipkart Daily Trivia Quiz Answers: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) भी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है.

अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो फ्लिपकार्ट पर क्विज खेलकर इनाम जीत सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट की तरफ से डेली ट्रिविया क्विज (Daily Trivia Quiz) पेश की जाती है. यहां यूजर शानदार ईनाम जीतने के लिए सवालों के जवाब दे सकते हैं.

यह क्विज रात 12 बजे शुरू हुई है, जो आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूजर्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं.

Also Read: 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आया Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और सारी खूबियां

यूजर्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं. इसके अलावा, पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूजर्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

Flipkart Daily Trivia Quiz कैसे खेलें?

अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टाॅल नहीं किया है, तो इसे डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्राॅयड यूजर दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.

2. अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.

3. गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

Also Read: Windows 11: माइक्रोसॉफ्ट के नये OS के बारे में 11 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

अगर आप जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स में रुचि रखते हैं, तो इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. 29 June 2021 के लिए फ्लिपकार्ट डेली ट्रिविया क्विज प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है, जानिए इसके जवाब क्या हैं-

Flipkart Daily Trivia Quiz answers :– June 29, 2021

Q1) Which of the following vehicles means a wasp in Italian?
Ans : Vespa

Q2) The Shahid Kapoor starrer Batti Gul Meter Chalu is about the problems of inflated
Ans : Electricity Bill

Q3) Which country recently recorded the first polio case in 27 years?
Ans : Malaysia

Q4) Which of these companies invented the transistor in 1947?
Ans : Bell Labs

Q5) Which of these is housed in the Peace Palace of Netherlands?
Ans : ICJ

Also Read: Mahindra XUV700 को मिला यह दमदार सेफ्टी फीचर, कंपनी ने शेयर किया VIDEO

Next Article

Exit mobile version