मात्र 19,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Xiaomi का Mi4 स्मार्टफोन, जाने क्या है खास

नयी दिल्ली : सस्ते और अच्छे फीचर के जरिये ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली चीन की हैंडसेट कंपनी जियाओमी अपना नवीनतम 4जी उपकरण मी4 आज भारत में लॉन्‍च करेगी. चीन की यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन उपकरण रेडमी वन एस, रेडमी नोट तथा मी3 बेचती है. यह ब्रिकी फ्लिपकार्ट के जरिये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:50 AM

नयी दिल्ली : सस्ते और अच्छे फीचर के जरिये ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली चीन की हैंडसेट कंपनी जियाओमी अपना नवीनतम 4जी उपकरण मी4 आज भारत में लॉन्‍च करेगी. चीन की यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन उपकरण रेडमी वन एस, रेडमी नोट तथा मी3 बेचती है. यह ब्रिकी फ्लिपकार्ट के जरिये की जाती है. कंपनी ने इस बारे में 28 जनवरी का एक निमंत्रण पत्र भेजा था. जियाओमी ने मी4 पिछले साल लॉन्च किया था.

जियाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने हिंट दिया कि नये जियाओमी एमआइ 4 की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी. पिछले साल भारतीय बाजारों में उतरीं चीनी कंपनी जियाओमी ने रेडमी 1एस से भारत में अपनी पकड़ जमायी थी. उसके बाद से ई-कॉमर्स कंपनी फिल्‍पकार्ट के साथ साझेदारी में रेडमी नोट और एमआइ 3 लॉन्च किया. चीन की एप्‍पल कही जाने वाली कंपनी जियाओमी ने चीन में एमआइ 4 पिछले साल जुलाई के महीने में लॉन्‍च किया था.

उल्लेखनीय है कि चीनी कंपनी लिनोवो ने भारत में अपना 4जी स्‍मार्टफोन ‘A6000’ पहले ही लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के 4जी स्‍मार्टफोन ‘जियाओमी रेडमी नोट 4जी’ और ‘माइक्रोमैक्‍स यू यूरेका’ को कड़ी टक्‍कर देने के लिए यह फोन पेश किया है. फोन की कीमत 6,999 रुपये है. बाजार में यह फोन अबतक का सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन माना जा रहा है.

ये हैं फीचर:

*5 इंच (1920×1080 पिक्‍सल) का आइपीएस डिस्‍पले

*13 मेगापिक्‍सल रीयर कैमरा (4के वीडियो सपोर्ट), 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा

*2.5 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर

*एंड्रायड 4.4.3 ओएस , 3 जीबी रैम

*4जी एलटीइ, 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ

*3080 एमएएच बैटरी

Next Article

Exit mobile version