24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Expensive Cars: दुनिया की 3 सबसे महंगी कारें, जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

यूं तो दुनिया भर मे एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं और उनके शौकीन भी एक से बढ़कर एक हैं लेकिन आज हम आपको दुनिया की तीन ऐसी कारों के बारे में बताएं की जिनकी कीमत और खासियत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Pagani Zonda HP Barchetta (पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा)
Undefined
Most expensive cars: दुनिया की 3 सबसे महंगी कारें, जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! 4

दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा का नाम आता है, ये पगानी ऑटोमोबिली ऑटो हाउस की पहली कार थी. इस कार को काफी सालों पहले बनाया गया था. इस गाड़ी का फ्रेम पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बना है. यह दुनिया की सबसे सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इस कार में केवल 21 इंच लंबा विंडशील्ड मिलता है. इस कार में लगा इंजन कार 355 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चला सकता है. यह कार मात्र 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. हालांकि इस कार को अब नहीं खरीदा जा सकता है क्योंकि इस कार के केवल तीन यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया था और जब इसे आखिरी बार बेचा गया था तब इसकी कीमत 17.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 143.68 करोड़ रुपये थी.

Bugatti La Voiture Noire (बुगाटी ला वोइचर नोइरे)
Undefined
Most expensive cars: दुनिया की 3 सबसे महंगी कारें, जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! 5

इस लिस्ट में दूसरे नंबर की कार बुगाटी ला वोइचर नोइरे है. प्रीमियम लग्जरी और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने साल 2019 में, अपनी सबसे महंगी कार ला वोइचर नोइरे: द ब्लैक को लॉन्च किया. इस कार को बनाने के लिए हाथ से बनाए गए कार्बन-फाइबर शेल का इस्तेमाल किया गया है. इस बेहद लग्जरी कार में एक 8.10L के बहुत ही दमदार क्वाड-टर्बो W16 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 1500 hp की पॉवर जेनरेट करता है. यह कार इतनी तेज है कि मात्र 2.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी/घंटा है. अगर कीमत की बात करें तो यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत 18.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 152.67 करोड़ रुपये है.

Rolls-Royce Boat Tail (रोल्स-रॉयस बोट टेल)
Undefined
Most expensive cars: दुनिया की 3 सबसे महंगी कारें, जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! 6

अब बात करते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार की जिसका नाम है रोल्स-रॉयस बोट टेल. रोल्स-रॉयस ने अब तक की दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल को 2021 के अंत में इटली के कॉनकोर्सो डी’एलेगेंज़ा विला डी’एस्ट में लॉन्च किया था. यह बीस्पोक व्हीकल आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी कार है. इस कार की कीमत 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह करीब 228.75 करोड़ रुपये होती है. इस कार के एक एक कोने में इसके सबसे लग्जरी और प्रीमियम होने का एहसास होता है. इस कार को बनाने में मशहूर 1932 बोट और जे-क्लास बोट के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में एक बेहद दमदार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है, जो 563 hp की पॉवर जेनरेट करता है.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें