Loading election data...

WhatsApp पर कोरोना से मौत की Fake News फैला रहे 3 लोग अरेस्ट, आप भी रहें सचेत…

Coronavirus Death Fake News: तेलंगाना पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Rajeev Kumar | March 17, 2020 5:51 PM

Coronavirus Death Fake News: तेलंगाना पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा, तीनों ने एक व्यक्ति के कोरोनो वायरस से मरने का नकली संदेश बनाया और इसे व्हाट्सऐप ग्रुप में भेज दिया.

बतौर पुलिस, कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबर फैलाने पर एक साल तक की जेल हो सकती है. बताते चलें कि चीन के वुहान शहर से चलकर पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से कारोबार ठप पड़ गए हैं, कई देशों में अंतरराष्ट्रीय यात्राएं रद्द कर दी गई हैं, होटल-रेस्त्रां या तो बंद कर दिये गए हैं या फिर लोग उनमें जाने से बच रहे हैं.

कई कंपनियां खासतौर पर, आईटी सेक्टर की कंपनियां लोगों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं. जिन पर वायरस से पीड़ित होने का शक है, उन्हें बाकी लोगों से अलग-थलग रखा जा रहा है. ऐसे में इस मामले पर फेक न्यूज फैलाना स्थिति की गंभीरता को ही बढ़ाएगा.

Next Article

Exit mobile version