Loading election data...

New Auto Tech: भारत में भविष्य में नयी तकनीक से चलेंगी गाड़ियां, होगा यह बड़ा बदलाव

ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक कुल बिकने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाएगी.

By Agency | July 22, 2022 6:50 AM

Electric Vehicles In India: देश में 2030 तक बिकने वाले नये वाहनों में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक यात्री वाहन होंगे. जलवायु एवं ऊर्जा शोध संस्थान के एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है.

ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (Council for Energy, Environment and Water, सीईईडब्ल्यू) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक कुल बिकने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाएगी.

अध्ययन में कहा गया है कि 2030 तक कुल नये दोपहिया वाहनों में से आधे इलेक्ट्रिक दोपहिया होंगे. इसी तरह तिपहिया और चार पहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत होगी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स
Also Read: EV Buyer’s Guide: इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले जान लें ये बातें, बचेंगे नुकसान से

Next Article

Exit mobile version