23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेनोवो ने बाजार में उतारा Sisley S90, आईफोन 6 को देगा टक्कर, जाने क्या है खास

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन के बाजार में लेनोवो ने अपना नया फोन उतारा है जिसकी कीमत 19,900 है. यह बाजारा के अन्य फोन को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. स्मार्टफोन Sisley S90 हूबहू एपल के शानदार स्मार्टफोन आईफोन6 जैसा दिख रहा है.उल्लेखनीय है कि आईफोन6 के इस क्लोन को चाइनीज कंपनी लेनोवो ने […]

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन के बाजार में लेनोवो ने अपना नया फोन उतारा है जिसकी कीमत 19,900 है. यह बाजारा के अन्य फोन को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. स्मार्टफोन Sisley S90 हूबहू एपल के शानदार स्मार्टफोन आईफोन6 जैसा दिख रहा है.उल्लेखनीय है कि आईफोन6 के इस क्लोन को चाइनीज कंपनी लेनोवो ने नवंबर 2014 में ही चाइनीज बजारों में लॉन्च कर चुका है.

क्या है खास

Sisley S90 बिलकुल आईफोन6 जैसा दिखता है

राउंडी किनारे और मेटलिक बॉडी इसे आईफोन6 का लुक दे रही है.

डिस्प्ले 5 इंच

पिक्स्ल रिजॉल्युशन 720x1280p सुपर ऑलमंड

फोन में 1.2GHz क्वॉर्ड कोर प्रोसेसर

2 जीबी के साथ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी

13 मेगापिक्स्ल रियर कैमरा के साथ इस फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्स्ल है

फ्रंट यफेसिंग एलईडी फ्लैश है जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे

कनेक्टिविटी के मामले में ये फोन डुअल सिम है,4G , ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई जैसे ऑप्शन है.

इस फोन की बैटरी 1800MHz है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें