iphone-6 को टक्‍कर देने के लिए सैमसंग ने लांच किया Galaxy S-6

बार्सलोना : कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज अपना बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज स्मार्टफोन का अनावरण किया जो आईफोन6 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. कंपनी ये स्मार्टफोन भारत और अन्य बाजारों में 10 अप्रैल से बेचना शुरू करेगी. सैमसंग के प्रमुख स्मार्टफोन – गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज का छठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 4:42 PM

बार्सलोना : कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज अपना बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज स्मार्टफोन का अनावरण किया जो आईफोन6 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. कंपनी ये स्मार्टफोन भारत और अन्य बाजारों में 10 अप्रैल से बेचना शुरू करेगी. सैमसंग के प्रमुख स्मार्टफोन – गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज का छठा संस्करण 10 अप्रैल से भारत समेत 20 बाजारों में उपलब्ध होगा.

मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में इन स्मार्टफोन के अनावरण के मौके पर सैमसंग के मुख्य कार्यकारी और सूचना प्रौद्योगिकी एवं मोबाइल प्रभाग प्रमुख जे के शिन ने कहा ‘लोग प्रदर्शन और डिजाइन के लिहाज से बेहतरीन चीज चाहते हैं. हमने इन नये फोन के साथ यही किया है.’ अनुसंधान कंपनी आईडीसी के मुताबिक, सैमसंग वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व करती है. अक्तूबर-दिसंबर 2014 में सैमसंग की हिस्सेदारी 20.01 प्रतिशत थी जबकि एप्पल की हिस्सेदारी 19.85 प्रतिशत थी.

Next Article

Exit mobile version