21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतरीन टेकनोलॉजी के साथ Apple ने लॉन्‍च किया मैकबुक और पहला एप्‍पल वाच

अमेरिकी कंपनी एप्‍पल ने सोमवार को अपना बहुप्रतिक्षित एप्‍पल वॉच लॉन्‍च कर दिया है. कल सेन फ्रांसिस्‍को में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसके साथ ही नये फीचरों के साथ मैकबुक रेंज और हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए एक रिसर्च किट भी पेश किया. एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स की मृत्‍यु के […]

अमेरिकी कंपनी एप्‍पल ने सोमवार को अपना बहुप्रतिक्षित एप्‍पल वॉच लॉन्‍च कर दिया है. कल सेन फ्रांसिस्‍को में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसके साथ ही नये फीचरों के साथ मैकबुक रेंज और हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए एक रिसर्च किट भी पेश किया.

एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स की मृत्‍यु के बाद से एप्‍पल वाच पहला नया डिवाइस है जिसे कंपनी ने लॉन्‍च किया है. अलग अलग डिजाइनों और दो अलग साइजों में उपलब्‍ध एप्‍पल वाच अगले महीने से दुनिया के नौ देशों में मि‍लने लगेगा. लेकिन अभी इसे भारत पहुंचने में थोड़ा और वक्‍त लग सकता है. इसकी कीमत 349 डॉलर से शुरू होकर गोल्‍ड मॉडल की कीमत 17,000 डॉलर तक रखी गयी है. एप्‍पल वाच के 38 एमएम स्‍पोर्ट रेंज की कीमत भारत में 30,000 रुपये तक हो सकती है.
इसके जरिए उपयोक्ताओं को कॉल करने तथा संदेश भेजने की सुविधा होगी और स्वास्थ्य संबंधी सेंसर भी होंगे. एप्‍पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने इस बहु-प्रतीक्षित एप्‍पल वाच को पेश करते हुए कहा ‘ये आपकी कलाई पर कोच जैसा है.’
सैन फ्रांसिस्को में एक संवाददाता सम्मेलन में कुक ने कहा कि नयी स्मार्ट वाच अब हमारे द्वारा तैयार सबसे व्यक्तिगत उपकरण है और इसमें पारंपरिक वाच से लेकर ऐनिमेशन से तैयार मिकी माउस तक की तस्वीर उभर सकती है.
आईफोन के बाद तैयार यह एप्‍पल वॉच कलाई पर पहने जाने वाले उपकरण के तौर पर तैयार किया गया है जिससे जरिए कॉल किए जा सकते हैं, संदेश भेजे जा सकते हैं और इसमें स्वास्थ्य की जानकारी के लिए कई तरह के ऐप्लिकेशन हैं. कुक ने कहा ‘इस वाच में स्पीकर और माइक्रोफोन है जिसके जरिए आप कॉल कर सकते हैं. मैं जब पांच साल का था तभी से मैं इसे बनाना चाहता था.’ इस वाच को एप्‍पल पे के मोबाइल वॉलेट से भी जोड़ा गया है और इसका उपयेाग तस्वीरें देखने, खबरों पर नजर रखने और सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है.
इस वाच से उबर से टैक्सी लेने से लेकर संगीत और घरेलू काम काज के स्वचालन से जुड़े ऐप्लिकेशन का भी उपयोग किया जा सकता है. कुक ने कहा ‘अब यह आपकी कलाई पर है न कि आपकी जेब में.’ एप्‍पल ने ऐसे बाजार में प्रवेश किया है जहां दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग और एलजी से लेकर जापान की सोनी और पेबज जैसी स्टार्टअप कंपनियां पहले से हैं. विश्लेषकों को उम्मीद है कि एप्‍पल इस बाजार का फायदा उठाएगी क्योंकि उसने वाच को आईफोन और अपने साफ्टवेयर उत्पादों से जोड़ा है और इसके ऐप्लिकेशन की श्रृंखला तथा स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती से जुड़े सेंसर हैं.
2 पॉन्‍ड के वजन और 12 इंच स्‍क्रीन साइज वाले एप्‍पल के दूसरे लॉन्‍च मैकबुक रेंज अबतक का सबसे छोटा मैकबुक है. नये मैकबुक में एज टू एज कवरग्‍लास के साथ रेटीना डिस्‍पले दिया गया है. नये मैकबुक में पिछले डिवाइास के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्‍यादा बैटरी क्षमता दी गयी है. इसके अलावा इस डिवाइस में ‘बटरफ्लाई कीबोर्ड सिस्‍टम’ दिया गया है. यह पिछले मैकबुक से 40 प्रतिशत ज्‍यादा पतला है.
मैकबुक की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू होगी. यह तीन रंगों सिल्‍वर, स्‍पेस ग्रे, और गोल्‍डन में उपलब्‍ध है. मैकबुक शुक्रवार 10 अप्रैल से मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें