अगले हफ्ते पेश होगा लिनोवो का बजट 4जी स्‍मार्टफोन ”A7000”

लिनावो इंडिया ज्‍ल्‍द ही भारत में अपना बजट 4जी स्‍मार्टफोन A7000 पेश करने वाली है. कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को अपने चीनी प्रतिद्वंदी जियाओमी के रेडमी नोट 4जी और यू यूरेका को टक्‍कर देने के लिए तैयार किया है. खास बात है इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10,000 से कम होगी. लिनोवो ने इस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 12:12 PM
an image
लिनावो इंडिया ज्‍ल्‍द ही भारत में अपना बजट 4जी स्‍मार्टफोन A7000 पेश करने वाली है. कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को अपने चीनी प्रतिद्वंदी जियाओमी के रेडमी नोट 4जी और यू यूरेका को टक्‍कर देने के लिए तैयार किया है. खास बात है इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10,000 से कम होगी.
लिनोवो ने इस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च के लिए पहले ही मीडिया को ‘ब्‍लॉक योर डेट’ इन्‍वाइट भेज दिया है. यह फोन 7 अप्रैल को होने वाले इंवेट में लॉन्‍च किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से 9,999 के बीच होगी.
इससे पहले बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्डकांग्रेस में इस फोन से परदा उठाया गया था. डॉल्‍बी एटमोस टेक्‍नोलॉजी के साथ यह पहला कॉमर्सियल डिवाइस है. यह फोन लिनावो के ए 6000 का एडवांस वर्जन है. इसमें बड़ा डिस्‍पले है और कुछ अपग्रेडेड स्‍पेसिफिकेशन दिए गये हैं.
फीचर:
-5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले (720×1280 पिक्सल)
– 8MP आटोफोकस बैक कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
-1.5 गीगाहर्त्ज पर क्लॉक्ड मीडियाटेक MT6572M प्रोसेसर
-ड्यूअल सिम (माइक्रो)
– 2 जीबी रैम
– 8जीबी इंटरनल स्‍टोरज, 32जीबी एक्‍सपेंडेबल (माइक्रोएसडी कार्ड)
-एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस
Exit mobile version