आईफोन 6 औार आईफोन 6 प्लस जैसे बड़े-बड़े डिसप्ले वाले आईफोन पेश करने के बाद अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल अब उन ग्राहकों को लेकर आईफोन पेश करने वाली है जिन्हें छोटे फोन पसंद हैं. कंपनी 4 इंच डिस्प्ले वाला नया आईफोन बना रही है. यह स्मार्टफोन एप्पल के ‘C’ मॉडल के तहत पेश किया जायेगा.
हाल में हुए फोटो लीक से यह बात सामने आयी है. जिसमें आईफोन 5C से तुलना करते हुए एक आईफोन देखा जा सकता है. नया आईफोन देखने में बिल्कुल आईफोन 5C के ही जैसा है. इसीलिए उम्मीद लगायी जा रही है कि यह 5C का एडवांस वर्जन यानी आईफोन 6C हो सकता है.
एप्पलने इससे पहले 4 इंच के डिस्प्ले के साथ आईफोन 5, 5C और 5S पेश किया था. लीक फोटो में दोनों आईफोनों का पीछला हिस्सा दिखाया गया है. जिसमें नये आईफोन 6C में कैमरा अरेंजमेंट में कुछ बदलाव दिखाया गया है. पिछले ही हफ्ते खबर आयी थी कि एप्पल इस साल 3 नये आईफोन मॉडल लॉन्च करेगी. जिसमें से एक 4 इंच साइज का हैंडसेट भी होगा.
होंगे एडवांस फीचर:
बताया जा रहा है कि नये आईफोन में इंटरनल स्टोरेज बढाया गया है. इसके अलावा इसमें A8 प्रोसेसर भी लगाया जाएगा जो फिलहाल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में दिया गया है.
इसके साथ ही फोटो में आईफोन 5C से तुलना करते हुए स्पीकर होल्स दिखाया गया है जिसमें दो पंक्ति में 8 की संख्या में हैं. इसका मतलब है संगीत प्रेमियों के लिए यह बेहतरीन डिवाइस होगा.
फोन के रीयर फोटो से यह कहना मुस्किल ही कि इस डिवाइस में 5S की तरह टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसेर होगा कि नहीं.