11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार बैटरी बैकअप वाला Moto Turbo, पढें रिव्‍यू

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने दमदार बैटरी वाला बेहतरीन स्‍मार्टफोन मोटो टर्बो लॉन्‍च कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन अब तक का सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन है. इस स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च हुए करीब 20 दिनों से ज्‍यादा हो चुका है. अबतक आए मोटोरोला के स्मार्टफोनों में ‘मोटो टर्बो’ सबसे महंगा स्‍मार्टफोन है. इसकीकीमत […]

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने दमदार बैटरी वाला बेहतरीन स्‍मार्टफोन मोटो टर्बो लॉन्‍च कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन अब तक का सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन है. इस स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च हुए करीब 20 दिनों से ज्‍यादा हो चुका है. अबतक आए मोटोरोला के स्मार्टफोनों में ‘मोटो टर्बो’ सबसे महंगा स्‍मार्टफोन है. इसकीकीमत 41,000 रखी गयी है.
फोन को कंपनी ने ई-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर पेश किया है. अमेरिका स्थित कंपनी ने दावा किया था कि इस हैंडसेट की सबसे बडी खूबी इसकी सुरक्षा है क्योंकि इसे प्रीमियम बैलिस्टिक नाइलॉन के साथ डिजाइन किया गया है.
मोटो ड्रायड टर्बो में 5.2 इंच का डिसप्ले, 2.7 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर, 21 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, 3,900 एमएएच बैटरी, 3जीबी रैम, 64 जीबी का आंतरिक स्टोरेज जैसी खूबियां हैं.
रिव्‍यू:
कैमरा: फोन में इतनी सारी खूबियों के होते हुए फ्लैगशिप मोबाइल होने के बावजूद 21 एमपी के कैमरा ऑप्‍शन में क्‍वालिटी और बेहतर हो सकती थी. अपने प्रतिद्वंदी सोनी एक्‍सपीरिया जेड 3 और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4 की तुलना की जाए तो इस डिवाइस में व्‍हाइट बैलेंस और शार्पनेस का ऑप्‍शन नहीं दिया गया है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल के काफी कम रिजॉल्‍यूशन के साथ है.
वजन/ डिजाइन: स्‍मार्टफोन मार्केट में जाने पर सबसे पहली मांग फोन को हल्‍का और स्‍लिम होने की मांग की जाती है. लेकिन नया मोटो टर्बो इन दोनों कसौटी पर खड़ा नहीं उतरता है. फोन का वजन 169 गाम है और मोटाई 8.33 एमएम दी गयी है. फोन का पीछे का बैलिस्टिक नाइलॉन का भाग काफी आरामदायक है जो इसे पकड़ने पर अलग ही फल देता है.
हार्डवेयर/सॉफटवेयर: मोटो टर्बो 2.7GHz क्‍वाडकोर स्‍नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर पर काम करता है. यह 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ है. लेकिन कंपनी ने डिवाइस में स्‍टोरेज बढ़ाने का कोई विकल्‍प नहीं दिया है. माइक्रोएसडी कार्ड के लिए मोटो ड्रायड टर्बो में कोई जगह नहीं दिया गया है.
इसे एंड्रायड के लॉलापॉप 5.0 के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही कुछ एप्‍प ‘मोटो एलर्ट,कनेक्‍ट,हेल्‍प और माइग्रेट कंपनी के तरफ से दिया गया है.
बैटरी: 39,000 एमएएच के साथ बैटरी दमदार किया गया है. अन्‍य प्रतिद्वंदियों की तुलना में यहां मोटो टर्बो ने बाजी मार ली है. वाइफाई और 3जी नेटवर्क के साथ यह आसानी से डेढ़ दिनों तक चल जाता है. जिसे 2 दिनों तक भी चलाया जा सकता है. कंपनी ने इसमें फास्‍ट चार्जिंग का दावा किया है. इसकी फास्‍ट चार्जिंग फैसिलिटी इसे 2 घंटे में ही 100 प्रतिशत चर्ज कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें