Loading election data...

Xiaomi ने मात्र 6000 रुपये में पेश किया 4G स्मार्टफोन ”Redmi 2A”

काफी दिनों से चर्चाएं और लीक्‍स के बाद चीनी कंपनी जियाओमी ने आखिरकार अपना सस्‍ता बजट स्‍मार्टफोन से परदा हटा लिया है. रेडमी 2ए स्‍मार्टफोन को कंपनी के पांचवे सालगिरह के मौके पर पेशकिया गया है. इस फोन की कीमत 599 यूआन यानी करीब 6000 रुपये रखी गयी है. जैसा की नाम से जाहिर है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 5:22 PM
काफी दिनों से चर्चाएं और लीक्‍स के बाद चीनी कंपनी जियाओमी ने आखिरकार अपना सस्‍ता बजट स्‍मार्टफोन से परदा हटा लिया है. रेडमी 2ए स्‍मार्टफोन को कंपनी के पांचवे सालगिरह के मौके पर पेशकिया गया है. इस फोन की कीमत 599 यूआन यानी करीब 6000 रुपये रखी गयी है.
जैसा की नाम से जाहिर है रेडमी 2ए अपने पूर्ववर्ती रेडमी 2 के ही जैसा है. जबकि इसमें कुछ स्‍पेसिफिकेशन रेडमी 2 से कम ही हैं. फोन में 4.7 इंच एचडी (1720×1280) डिसप्ले लगाया गया है. यह 1.5 GHz लीडकोर LC1860C क्‍वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1 जीबी का रैम है.
फोन में 8जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है. एलइडी फलैश के साथ 13 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा है. जबकि2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एंड्रायड के 4.4 किटकैट के साथ है. रेडमी 2 की तरह इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गयी है. सबसे खास बात है कि यह स्‍मार्टफोन कम दाम में 4जी फैसिलीटी देता है. लेकिन कंपनी ने इसके लिए एग्‍जेक्‍ट फ्रीक्‍वेंसी रेंज की जानकारी नहीं है.
यह फोन चीन बाजार से बाहर बिकेगा या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी है. जियाओमी ने भारत में हाल ही में 55इंच का Mi TV 2 स्मार्ट टीवी लॉन्‍च किया है.

Next Article

Exit mobile version