Advertisement
Micromax ने मात्र 3,300 रुपये में उतारा सस्ता 3जी स्मार्टफोन
देशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को बेहद कम दाम में दो 3जी र्स्माटफोन पेश किया है. माइक्रोमैक्स बोल्ट S300 और बोल्ट D320 काले रंग में उपल्बध हैं. बोल्ट S300 की कीमत 3,300 रुपये है. जबकि दूसरे वेरियंट D320 की कीमत का खुलासा अबतक कंपनी ने नहीं किया है. यह मध्य अप्रैल तक मिलने […]
देशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को बेहद कम दाम में दो 3जी र्स्माटफोन पेश किया है. माइक्रोमैक्स बोल्ट S300 और बोल्ट D320 काले रंग में उपल्बध हैं. बोल्ट S300 की कीमत 3,300 रुपये है. जबकि दूसरे वेरियंट D320 की कीमत का खुलासा अबतक कंपनी ने नहीं किया है. यह मध्य अप्रैल तक मिलने लगेगा.
माइक्रोमैक्स बोल्ट S300
बोल्ट S300 एंड्रायड 4.4.3 किटकैट पर काम करता है. यह 4 इंच WVGA (480×800) पिक्सल डिस्पले के साथ है. यह 1GHz सिंगल कोर स्प्रैडटर्म SC7715 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है.
कैमरा ऑप्शन में इसमें 0.3MP फ्रंट और बैक कैमरा है. यह 512MB रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इसे 32 जीबी तक बढ़ाये सकने की सुविधा है. इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
माइक्रोमैक्स बोल्ट D320
बोल्ट D320 का डिस्प्ले 4.5 इंच FWVGA (480×854) के साथ है. इसमें 512 एमबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा इसे 32 जीबी तक बढ़ाए जाने की सुविधा है. इसमें 1600 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement