ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया घुमावदार कैमरा वाला ”OPPO N3”

टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ नयी चीज सामने आती है. ऐसा ही प्रयोग चीनी हैंडसैट निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने किया है. कैमरा प्रेमी लोगों के लिए ओप्‍पो ने भारत में बेहतरीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. जिससे अब फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा का अंतर खत्म हो जाएगा. ‘ओप्‍पो एन3’ में कंपनी ने उपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 3:27 PM
टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ नयी चीज सामने आती है. ऐसा ही प्रयोग चीनी हैंडसैट निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने किया है. कैमरा प्रेमी लोगों के लिए ओप्‍पो ने भारत में बेहतरीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. जिससे अब फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा का अंतर खत्म हो जाएगा. ‘ओप्‍पो एन3’ में कंपनी ने उपर की ओर मूवेबल कैमरा लगाया है जिसे आसानी से किसी भी एंगल पर घुमाकर फोटो लिया जा सकता है.
फिलहाल भारत में इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस फोन की कीमत 42,990 रखी गयी है. इसका मोटोराइज घुमावदार कैमरा रिमोट कंट्रोल से काम करता है. यह कैमरा 206 डिग्री तक घूम सकता है. फोन के कैमरे में PI 2.0+ टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. जो असानी से मूव होते ही किसी ऑब्‍जेक्‍ट को ट्रैक कर सकता है.
ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया घुमावदार कैमरा वाला ''oppo n3'' 2
स्‍पेसिफिकेशन:
-5.5 इंच (1080 पिक्‍सल) फुल एचडी आइपीएस
– एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस
– 2.3GHz स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
– 2जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज(128जीबी एक्‍सपेंडेबल)
– 16MP मोटोराइज्‍ड ओमनीविजन कैमरा (एलइडी फ्लैश)
-3000mAh बैटरी

Next Article

Exit mobile version