भारत में जल्द लांच होगी एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन फोन
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन मोबाइल जल्द ही भारत में लांच होने वाला है . इससे पहले यह तुर्की में 15 मई को लांच हो चुकी है. एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन अपग्रेडेड हार्डवेयर के साथ बाजार में उपलब्ध होगी . गूगल का तुर्की के मोबाइल फार्म जनरल मोबाइल के साथ इसका करार हुआ है. […]
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन मोबाइल जल्द ही भारत में लांच होने वाला है . इससे पहले यह तुर्की में 15 मई को लांच हो चुकी है. एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन अपग्रेडेड हार्डवेयर के साथ बाजार में उपलब्ध होगी . गूगल का तुर्की के मोबाइल फार्म जनरल मोबाइल के साथ इसका करार हुआ है. 5 इंच का डिस्पले के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा , 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी के साथ यह तुर्की के बाजार में उपलब्ध है.
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन की खासियत
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन, एंड्रायड वन का अपडेट वर्जन है .यह इसी साल भारत में लांच होगी .भारत में कार्बन, माइक्रोमैक्स और स्पाइस इसके पार्टनर होंगे. लेकिन अबतक इसके फीचर के बारे में कोई बड़ी जानकारी उपलब्ध नही है. लेकिन इससे एंड्रायड फोन की कीमत गिरने की संभावना है. हा. इसमें 2GB RAM ,13 MP मैन कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा ,स्नैपगर्डन 410 64 Bit -प्रोसेसर की सुविधा है.
भारत में गूगल के एन्ड्रायड वन के सेकेंड जेनरेशन के लिए कार्बन, माइक्रोमैक्स और स्पाइस के साथ हिस्सेदारी है. विश्लेषको की माने तो एंड्रायड वन नेक्सट जेनरेसन के आने से स्मार्टफोन के मार्केट में जर्बद्स्त प्रतिस्पर्धा हो सकती है. 6,000-10,000 रुपये की कीमत की रेंज पर अच्छी स्मार्टफोन उपलब्ध हो सकती है.
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन गूगल द्वारा लांच किया गया ऐसा स्टैंडर्ड प्लेटफ़ॉर्म है जो विशेषकर कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की चाहत वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इससे मोबाईल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों की लागत में कमी आती है और वो मनमाने ढंग से अपने डेवलप किए गए साफ्टवेयर के लिए ग्राहकों से पैसा वसूल नहीं सकते. दरअसल एंड्रायड वन एक स्टैंडर्ड है जिसे गूगल ने तैयार किया है .
विकासशील देशों के लिए खासकर गूगल द्वारा बनाया गया स्टैंडर्ड सिस्टम का नया अपडेट वर्जन जल्द ही लांच होगी. एंड्रायड वन के नेक्सेट जेनरेशन में सेक्युरिटी अपडेट गूगल के द्वारा ही हेंडल किया जाएगा.