13 MP कैमरा के साथ लेनेवो का S60 स्मार्ट फोन, कीमत 12,999 रुपये
नयी दिल्ली : लेनवो ने S सीरीज के मोबाइल में नया स्मार्टफोन लांच किया है. लेनेवो का S60 स्मार्ट फोन हल्के वजन का आकर्षक स्मार्टफोन है. जो विभीन्न कलर में उपलब्ध है. कैमरा फोन में 13 MP का रियर कैमरा है जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा है. कीमत इसकी कीमत 12,999 रुपया रखी गयी […]
नयी दिल्ली : लेनवो ने S सीरीज के मोबाइल में नया स्मार्टफोन लांच किया है. लेनेवो का S60 स्मार्ट फोन हल्के वजन का आकर्षक स्मार्टफोन है. जो विभीन्न कलर में उपलब्ध है.
कैमरा
फोन में 13 MP का रियर कैमरा है जबकि 5 MP का फ्रंट कैमरा है.
कीमत
इसकी कीमत 12,999 रुपया रखी गयी है.
अन्य फीचर
5 इंच HD स्क्रीन ,2GB रैम , 8GB इंटरनल मैमोरी जो 32 GB तक एक्सपेंडे किया जा सकता है.
इसके अलावा 64 बीट और 1.2 GHz क्वार्डकोर का प्रोसेसर है.
बैटरी
2150 mAH बैटरी जो 30 घंटे का टॉकटाइम और 14 दिनों तक स्टैंडबाईट टाइम देती है.
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 kitkat ओपरेटिंग सिस्टम में काम करेगी. S60 फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 का कनेक्टिवीटी का ऑप्शन है. लेनवो S60 स्मार्टफोन अमेजन और फ्लिपकार्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.