भारत में जल्द लॉन्च होगा एंड्रायड वन का सेंकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन मोबाइल जल्द ही भारत में लांच होने वाला है. इससे पहले यह तुर्की में 15 मई को लांच हो चुका है. एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन अपग्रेडेड हार्डवेयर के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. गूगल का तुर्की की मोबाइल कंपनी जनरल मोबाइल के साथ इसको लेकर करार हुआ है. 5 […]
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन मोबाइल जल्द ही भारत में लांच होने वाला है. इससे पहले यह तुर्की में 15 मई को लांच हो चुका है. एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन अपग्रेडेड हार्डवेयर के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. गूगल का तुर्की की मोबाइल कंपनी जनरल मोबाइल के साथ इसको लेकर करार हुआ है. 5 इंच का डिस्पले के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा, 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी के साथ यह तुर्की के बाजार में उपलब्ध है.
एंड्रायड वन का सेकेंड जेनरेशन, एंड्रायड वन का अपडेट वर्जन है. यह इसी साल लांच होगा. भारत में कार्बन, माइक्रोमैक्स और स्पाइस इसके पार्टनर होंगे. लेकिन अबतक इसके फीचर के बारे में कोई बड़ी जानकारी उपलब्ध नही है. इससे एंड्रायड फोन की कीमत गिरने की संभावना है. हालांकि तुर्की में यह 15 मई को लांच हो चुका है. इसमें 2GB RAM ,13 MP मैन कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 410 64 Bit – प्रोसेसर की सुविधा है.