11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई कोर्ट से शियोमी टेक्नोलॉजी को बड़ी राहत, एक लाख रेडमी नोट्स वापस भेजने की अनुमति

नयी दिल्ली : शियोमी टेक्नोलॉजी को एक बडी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कंपनी को उन रेडमी नोट 3 जी हैंडसेटों को वापस भेजने की अनुमति दे दी है, जिनका इस्तेमाल नहीं हो सका है. इन हैंडसेटों की बिक्री पर भारत में एरिक्सन की याचिका के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया है. एरिक्सन […]

नयी दिल्ली : शियोमी टेक्नोलॉजी को एक बडी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कंपनी को उन रेडमी नोट 3 जी हैंडसेटों को वापस भेजने की अनुमति दे दी है, जिनका इस्तेमाल नहीं हो सका है. इन हैंडसेटों की बिक्री पर भारत में एरिक्सन की याचिका के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया है. एरिक्सन ने चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी पर पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अवकाश पीठ ने शियोमी को एक लाख हैंडसेट हांगकांग में वापस भेजने की अनुमति दे दी. स्वीडन की दूरसंचार कंपनी टेलीफोन एक्टिये बोलागेट एलएम एरिक्सन ने इस व्यवस्था पर सहमति दी है.
अदालत ने शियोमी को हैंडसेट का भंडार कायम रखने को कहा है. ये हैंडसेट ई-कामर्स साइट फ्लिपकार्ट के पास बिना इस्तेमाल के पडे हैं. फ्लिपकार्ट के जरिये ही चीन की कंपनी अपने हैंडसेट बेचती है.
चीन की कंपनी की ओर से पेश अधिवक्ता अजित वारियर ने कहा कि मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलने वाले उसके रेडमी नोट 3जी की भारत में बिक्री पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी को सिर्फ क्वालकॉम चिपसेट आधारित हैंडसेट बेचने की ही अनुमति अदालत ने दी है. ऐसे में अन्य हैंडसेट फ्लिपकार्ट के पास पडे हैं और उनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें