18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti, Mercedes ने कर ली बाजार में धूम मचाने की तैयारी, आ रहे नये सेडान

5 New Sedan cars : भारतीय बाजार मे सेडान कारों की लगातार बढ़ती मांग के बीच, कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां नई सेडान कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, देखें

5 New Sedan Cars: भारतीय बाजार में सेडान कारों की लगातार बढ़ती मांग के बीच, कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां नई सेडान कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. इसी को देखते हुए कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प देते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में कई कंपनियों की ओर से पांच सेडान कारों को लॉन्‍च किया जाएगा. यह कौन सी कारें होंगी, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.

Skoda Octavia

स्‍कोडा की ओर से भी ऑक्‍टाविया को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है. हालांकि अभी इस कार पर आधिकारिक जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे भी साल के आखिर तक लाया जा सकता है. कंपनी इसे सीबीयू के तौर पर पेश कर सकती है।क्रेज़ रिपब्लिक में उत्पादन शुरू हो गया है, लेकिन भारत में लॉन्च अभी अनिश्चित हैअगर लॉन्च हुआ तो 2024 के अंत में दिवाली के आसपास होने की उम्मीद हैकीमत लगभग ₹30 लाख से शुरू होने की संभावना है, जो टॉप वेरिएंट के लिए ₹40 लाख तक जाएगी.

Mercedes Benz E Class LWB

बीएमडब्‍ल्‍यू की तरह ही मर्सिडीज की ओर से भी ई-क्‍लास के LWB वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है.इसे चीन सहित कई बाजारों में ऑफर किया जाता है, लेकिन जल्‍द ही भारत में भी इसे लाया जाएगा. वहीं भारत में 2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी की कीमतें लगभग ₹85 लाख से शुरू होकर ₹1.2 करोड़ तक जाने की उम्मीद है.वहीं इसके पिछले मॉडल की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें पीछे की सीट के आराम और विलासिता पर ध्यान दिया गया है.

Maruti Dzire

कॉम्‍पैक्‍ट Sedan Car सेगमेंट में ही एक और बेहतरीन कार की नई जेनरेशन को भी बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी हो रही है. मारुति की ओर से पेश की जाने वाली Dzire की कॉम्‍पैक्‍ट Sedan Car सेगमेंट में ही एक और बेहतरीन कार की नई जेनरेशन को भी बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है. मारुति की ओर से पेश की जाने वाली Dzire की नई जेनरेशन को कंपनी अक्‍टूबर तक लॉन्‍च करने की संभावना है. फिलहाल इस गाड़ी की टेस्टिंग हो  रही है. इसमें नए फीचर्स के तौर पर सनरूफ, छह एयरबैग 360 डिग्री कैमरा को दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें नया जेड सीरीज इंजन भी दिया जाएगा.

Also Read:OLA Electric का भारत में कोई मुकाबला नहीं, जून के महीने में 107 प्रतिशत की ग्रोथ

Honda Amaze

जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर अमेज को ऑफर करता।जो की इस कार की नई जेनरेशन को भारत में लाने की तैयारी कर रही है , 2024 होंडा अमेज एक बिल्कुल नया और तीसरी पीढ़ी का मॉडल होगा जिसके 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है, संभवत दिवाली त्योहारी सीजन के आसपास दावा किया जा रहा है  मौजूदा वर्जन के मुकाबले में इसमें कई बदलाव किए जाएंगे और कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।इसके साथ ही यह कार कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ भी आने की संभवना है.

BMW 5 Series LWB

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भी Sedan Car के तौर पर 5 Series को ऑफर किया जाता है. लेकिन कंपनी जल्‍द ही इस कार के LWB वर्जन को लॉन्‍च कर देगी। हाल में ही इस कार को कंपनी ने देश में पेश किया है.इसके लिए बुकिंग भी ली जा रही हैं.कंपनी इस कार को 24 जुलाई को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है.वहीं भारत में 2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ एलडब्ल्यूबी की कीमतें लगभग ₹85 लाख से शुरू होकर ₹1 करोड़ तक जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें