21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखे अगस्त में लॉन्च होने वाले 5 दोपहिया वाहन कौन से है

5 upcoming two-wheeler इस महीने रॉयल एनफील्ड, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर और कई अन्य कंपनियां नए लॉन्च, अपडेट और परदा उठाने वाली है.

5 upcoming two-wheeler स्वतंत्रता महीने दोपहिया वाहन उद्योग के लिए एक हलचल भरा समय होने वाला है.जिसमें कई नई मोटरसाइकिलें, स्कूटर और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च होने वाले है. नीचे अगस्त में लॉन्च होने वाले पांच दोपहिया वाहनों के बारे में बता रहे है.

2024 Royal Enfield Classic 350

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है और कंपनी इसमें कुछ बदलाव करने वाली है.कंपनी अपने अनोखे आइकॉनिक डिजाईन और फ्लेयर को बरकरार रखेगी लेकिन कुछ नए आधुनिक अपग्रेड करेगी जैसे कि हेड और टेल लैंप और इंडिकेटर्स सहित सभी LED लाइटिंग होंगे और मोटरसाइकिल में अब एडजस्टेबल क्लच और फ्रंट ब्रेक लीवर मिल सकता है और इंजन और मैकेनिकल के मामले में यह वही रहेगा और इसमें 349 cc इंजन मिलेगा जो 20.2 bhp और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

BSA Gold Star 650

Bsa Gold Star 1
BSA Gold Star 650

बीएसए 15 अगस्त को भारतीय धरती पर अपनी वापसी करेगा. यह ब्रांड क्लासिक लीजेंड्स, महिंद्रा ग्रुप के अंतर्गत आता है. जिसने भारत में जावा और येजदी को भी फिर से लॉन्च किया है.गोल्ड स्टार 650 एक रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल है जिसमें 652 सीसी सिंगल-सिलेंडर है जिसमें ट्विन स्पार्क प्लग है और 5000 आरपीएम पर 45 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 55 एनएम का आउटपुट देता है 5-स्पीड गियरबॉक्स में स्लिपर क्लच है और यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के साथ मुकाबला करेगा.साथ ही मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक और ABS होंगे.

Ola Electric Motorcycle

Ola Roadster Concept
Ola Electric Motorcycle

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को बीएसए गोल्ड स्टार अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है.सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया और कंपनी कम्यूटर सेगमेंट के लिए नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रदर्शन कर सकती है.लेकिन आधिकारिक तौर पर अगले साल किसी समय इसकी घोषणा की जा सकती है.यह ओला इलेक्ट्रिक का तीसरा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होगा. मोटरसाइकिल डिजाईन में फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक दिखती है.लेकिन कंपनी ने अभी तक मोटर और बैटरी स्पेसिफिकेशन और रेंज का खुलासा नहीं किया है. अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह मोटरसाइकिल में ओवर-द-एयर अपडेट के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधाएँ मिलेंगी.

2024 TVS Jupiter

जुपिटर की बदौलत TVS मोटर देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ब्रांड है. यह स्कूटर दो वर्शन में उपलब्ध है – 110 cc ट्रिम और ज्यादा पावरफुल 125 cc। TVS जुपिटर 110 cc को एक बहुत ज़रूरी अपडेट देने की योजना बना रही है. सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर के आधार पर स्कूटर को एक नए कनेक्टेड LED DRL बार के साथ नया फ्रंट मिलने की उम्मीद है. TVS अंडर-सीट स्टोरेज को बढ़ा सकता है और नए डिजाईन अपडेट पेश कर सकता है. 7.7 bhp 109.7 cc इंजन बरकरार रखा जाएगा जो 8.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आता है.

Also Read:रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

Triumph Daytona 660

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने घोषणा की है कि डेटोना 660 भारत में लॉन्च की जाएगी.ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पोर्ट्स बाइक को पहले ही प्रदर्शित कर दिया है.ट्यूबलर स्टील परिधि फ्रेम पर आधारित, मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील, 110mm ट्रैवल के साथ 41mm अपसाइड डाउन शोवा फ्रंट फोर्क्स और 130 मिमी ट्रैवल के साथ शोवा मोनो-शॉक मिलते है इसमें ट्विन 310 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और ABS के साथ सिंगल 220 mm रियर डिस्क ब्रेक है. यह 660 सीसी लिक्विड-कूल्ड 3 सिलेंडर द्वारा संचालित है जो 11,250 आरपीएम पर 94 बीएचपी और 8,250 आरपीएम पर 69 एनएम है.यह स्लिप और क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें