29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 साल की बच्ची ने मां के अकाउंट से उड़ाए 2.47 लाख रुपये, Amazon से मंगाये जूते और खिलौने

मैसाचुसेट्स की पांच साल की बच्ची ने अपने मां के अकाउंट से 2.47 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. बच्ची अपनी मां एक इस्तेमाल कर रही थी जब उसने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए अमेज़न पर 2.47 लाख रुपये के खिलौने और जूते ऑर्डर कर दिए.

Amazon: आज कल के बच्चे घर के बाहर कम और स्मार्टफोन्स पर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में माता-पिता भी उन्हें शांत रखने के लिए स्मार्टफोन्स दे देते हैं. लेकिन, क्या हो अगर आपका बच्चा काफी छोटा हो उसे स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करना भी न आता हो. इसी सवाल का जवाब आज हम आपको मैसाचुसेट्स के एक किस्से के जरिये देने वाले हैं. मैसाचुसेट्स में एक 5 साल की बच्ची ने अपनी मां के अकाउंट से देखते ही देखते 2.47 लाख रुपये उड़ा दिए. बता दें जिस महिला के अकाउंट से ये पैसे उड़े हैं वह अपनी 5 साल की बेटी के साथ घर जा रही थी और उसी दौरान छोटी बच्ची ने मोबाइल पर गेम खेलने के जगह Amazon पर हजारों डॉलर के ऑर्डर प्लेस कर दिए. महिला उस समय चौंक गयी जब उसे इन ऑर्डर्स की जानकारी मिली जो उसने नहीं दिए थे.

3,180 डॉलर डॉलर्स के खिलौने

पांच साल की लीला वैरिस्को मैसाचुसेट्स के वेस्टपोर्ट की रहने वाली हैं. उसने अपनी मां जेसिका नून्स के स्मार्टफोन से अमेज़न पर लगभग 4,000 डॉलर्स (लगभग 2.47 लाख रुपये) का ऑर्डर दिया. नून्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- मैं अपने दिन के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही थी, जब तक कि अगली सुबह 2 बजे मेरे फोन ने मुझे अमेज़ॅन ऑर्डर शिप किये जाने को लेकर अलर्ट नहीं भेजा. इन ऑर्डर्स की जानकारी मिलते ही उसने जल्दी से अपने Amazon अकाउंट की जांच की कि यह ऑर्डर आखिर किसने दिया. जब जांच की गयी तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से 3,922 डॉलर्स का शुल्क लिया गया था. आगे बताते हुए नून्स ने बताया- मैं तुरंत अपने Amazon ऑर्डर हिस्ट्री पर गया, यह पता लगाने के लिए कि मैंने, या किसी ने, 10 मोटरसाइकिल, 1 जीप, और 10 जोड़ी काउगर्ल बूट का ऑर्डर दिया था. बाइक और जीप लगभग 3,180 डॉलर डॉलर्स के थे. जबकि जूते भी करीबन 600 डॉलर्स के थे.

Also Read: IPL सीजन में Jio Cinema ने बनाया रिकॉर्ड, 3 दिन में मिले 147 करोड़ व्यूज
कंपनियां रिटर्न के प्रोसेस को पूरा करने के लिए तैयार

यह पूछे जाने पर कि पांच साल की एक बच्ची ने Amazon पर ऑर्डर कैसे दिया, नून्स ने बताया कि- उन्हें पता नहीं था कि लीला ने कैसे उन वस्तुओं की खोज की जो वह चाहती थी लेकिन ऐप पर ‘Buy Now’ बटन को दबाने के लिए वह काफी स्मार्ट थी. बता दें नून्स मोटरसाइकिल और काउगर्ल बूट के ऑर्डर की शिपिंग को रद्द करने में कामियाब हो गयी थी, लेकिन 5 मोटरसाइकिल और 2 सीटर बच्चों की जीप का ऑर्डर पहले ही भेज दिया गया था और यह उसी दिन उनके पास पहुंच गया था. हालांकि, नून्स काफी भाग्यशाली थीं क्योंकि, कंपनियां रिटर्न के प्रोसेस को पूरा करने के लिए तैयार थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें