आज से बिकना शुरू होगा Xiomi का Mi Headphone और Mi In-Earphone
Xiomi भारत में जल्द ही 32 GB Model का Mi 4 स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है. इसके अलावा Mi Headphone और Mi-In earphone भी भारत में लांच किया जा रहा है . हेडफोन और इयरफोन की बिक्री वेबसाइट के माध्यम से होगी. 23 जुलाई को कंपनी की वेबसाइट Mi.com में जाकर लोग इसकी बुकिंग […]
Xiomi भारत में जल्द ही 32 GB Model का Mi 4 स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है. इसके अलावा Mi Headphone और Mi-In earphone भी भारत में लांच किया जा रहा है .
हेडफोन और इयरफोन की बिक्री वेबसाइट के माध्यम से होगी. 23 जुलाई को कंपनी की वेबसाइट Mi.com में जाकर लोग इसकी बुकिंग करा सकते है. हेडफोन की कीमत जहां 5,499 रुपये है वहीं इयरफोन की कीमत 999 रुपये है. इस हेडफोन की खास बात यह है कि इसमे 3D ऑडियो की सुविधा है. 50 mm डायफ्राम वाले इस हेडफोन की ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन है.
Xiomi कंपनी के 23 जुलाई को लांच होने वाला इयरफोन की कीमत 999 रुपये है. इसकी डिजायनिंग बहुत आकर्षक है.डिजायन की दुनिया में प्रतिष्ठीत अवार्ड रेड डॉट डिजायन अवार्ड -2015 जीत चुकी है.