शियोमी ने भारत में उन्नत आपरेटिंग प्रणाली एमआइयूआइ पेश की

नयी दिल्ली: चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी ने आज एंड्रायड आधारित आपरेटिंग प्रणाली एमआइयूआइ का उन्नत संस्करण पेश किया.शियोमी ने बयान में कहा, पिछले एक साल में एमआईयूआई में सुधार किया गया है जिसके बाद एमआईयूआई पेश किया गया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन के साथ कलरफुल इंटरफेस है. एमआईयूआई 7, 24 अगस्त से भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 7:12 PM

नयी दिल्ली: चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी ने आज एंड्रायड आधारित आपरेटिंग प्रणाली एमआइयूआइ का उन्नत संस्करण पेश किया.शियोमी ने बयान में कहा, पिछले एक साल में एमआईयूआई में सुधार किया गया है जिसके बाद एमआईयूआई पेश किया गया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन के साथ कलरफुल इंटरफेस है.

एमआईयूआई 7, 24 अगस्त से भारत में बिकने वाले सभी शियोमी स्मार्टफोन में बीटा में उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version