औसतन एक दिन में 14 सेल्फी लेते हैं युवा: गूगल
नयी दिल्ली: आप इसे पागलपन कहें या कोई बीमारी पर हकीकत यह है कि स्मार्ट फोन के इस दौर में आज के युवक-युवतियां दिन में एक-दो नहीं बल्कि 14-14 सेल्फी लेते हैं. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एक अध्ययन में यह बात कही है. अध्ययन के अनुसार, जो युवक-युवतियां एक दिन में 11 घंटे अपने फोन […]
नयी दिल्ली: आप इसे पागलपन कहें या कोई बीमारी पर हकीकत यह है कि स्मार्ट फोन के इस दौर में आज के युवक-युवतियां दिन में एक-दो नहीं बल्कि 14-14 सेल्फी लेते हैं. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एक अध्ययन में यह बात कही है.
अध्ययन के अनुसार, जो युवक-युवतियां एक दिन में 11 घंटे अपने फोन पर बिताते हैं, वे रोजाना औसतन 14 सेल्फी, 16 फोटो या वीडियो लेते हैं, 21 बार सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तथा 25 संदेश भेजते हैं. वहीं दूसरी तरफ वयस्क एक दिन में औसतन चार फोटो या वीडियो और 2.4 सेल्फी लेते हैं.
दुनिया भर में मशहूर हस्तियों तथा राजनेताओं समेत लोग अपनी तस्वीर लेते हैं और इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टंबलर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसे साझा करते हैं.दिलचस्प बात यह है कि शोधकर्ता यह अध्ययन कर रहे हैं कि क्या ज्यादा सेल्फी लेना कोई मानसिक विकार तो नहीं है.