एलजी ने OLED टीवी पेश किए, कीमत कार के बराबर
नयी दिल्ली : बडी स्क्रीन वाले टीवी की बढ़ती मांग के बीच कोरियाई कंपनी एलजी ने आज 4K OLED टीवी के दो माडल यहां पेश किये. कंपनी के नये 4K OLED टीवी (65ईंच) की कीमत 5.79 लाख रुपये है जबकि 55 इंच स्क्रीन माडल की कीमत 3.84 लाख रुपये रखी गयी है. एलजी इंडिया के […]
नयी दिल्ली : बडी स्क्रीन वाले टीवी की बढ़ती मांग के बीच कोरियाई कंपनी एलजी ने आज 4K OLED टीवी के दो माडल यहां पेश किये. कंपनी के नये 4K OLED टीवी (65ईंच) की कीमत 5.79 लाख रुपये है जबकि 55 इंच स्क्रीन माडल की कीमत 3.84 लाख रुपये रखी गयी है.
एलजी इंडिया के निदेशक (होम इंटरटेनमेंट) होवार्ड ली ने बताया, इस साल हमें दुनिया भर में 10 लाख से अधिक इकाई बिकने की उम्मीद है, जबकि भारत में मांग अब भी बहुत मामूली है. हमें देश में OLED टीवी की मांग में तेजी आने की उम्मीद है. इस समय भारत में एलजी की कुल टीवी बिक्री में 40 ईंच से अधिक बडे पैनल का हिस्सा 40-59 प्रतिशत है.
एक सवाल के जवाब में ली ने कहा है कि कंपनी छोटी स्क्रीन वाले OLED टीवी ला सकती है लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. कंपनी अगले तीन साल में वैश्विक स्तर पर OLED टीवी के उत्पादन में 8.5 अरब डालर निवेश करेगी.