अब लीजिए दुनिया के सबसे स्लीम टैब का मजा, सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी टैब एस 2
बेंगलुरू :कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. इसकी कीमत 39,400 रुपये है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है. […]
बेंगलुरू :कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है.
इसकी कीमत 39,400 रुपये है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है. सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक उत्पाद विपणन मनु शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह उपकरण तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री आज से ही शुरू होगी. उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है. इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है.