SAMSUNG गैलेक्सी नोट 5 लांंच, कीमत 53,900 रुपये, जानें फीचर्स
नयी दिल्ली : सैमसंग कंपनी गैलेक्सी नोट5 भारत के बाजार में लांच कर दिया है. इसकी कीमत 53,900 रखी गयी है. दिल्ली में सैमसंग कंपनी द्वारा आयोजित लांचिंग इवेन्ट में कंपनी CEO एच.सी. हॉन्ग (H.C.Hong) स्टेज पर आए और इसके बाद सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर मनु शर्मा ने सैमसंग कंपनी की सबसे स्टाइलिश मोबाइल पेश […]
नयी दिल्ली : सैमसंग कंपनी गैलेक्सी नोट5 भारत के बाजार में लांच कर दिया है. इसकी कीमत 53,900 रखी गयी है. दिल्ली में सैमसंग कंपनी द्वारा आयोजित लांचिंग इवेन्ट में कंपनी CEO एच.सी. हॉन्ग (H.C.Hong) स्टेज पर आए और इसके बाद सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर मनु शर्मा ने सैमसंग कंपनी की सबसे स्टाइलिश मोबाइल पेश किया. न्यूयार्क में इसे पहले ही लांच कर दिया गया है.
क्या है खास फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में –
- 5.7 इंच स्क्रीन
- 4 GB रैम
- ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर
- 16 और 5 मेगा पिक्सल कैमरा
- 3000 mah battery
- 32 GB मैमोरी
64 GB मैमोरी के इसी गैलेक्सी नोट की कीमत 59,900 रुपये है. गैलेक्सी नोट5 काफी स्लिम है लेकिन इसकी मेटल और ग्लास पहले से ज्यादा मजबूत है.