मोटोरोला ने सात माह में 26 लाख हैंडसेट बेचे, पेश किया Moto X Play

नयी दिल्ली: मोटो जी और मोटो ई स्मार्टफोनों की जोरदार बिक्री से हैंडसेट कंपनी मोटोरोला पिछले सात महीने में 26 लाख इकाइयां बेचने में कामयाब रही है. अमेरिका की यह कंपनी पिछले साल फरवरी में भारतीय बाजार में दोबारा उतरी थी. कंपनी ने आज नए स्मार्टफोन मोटो एक्स प्ले भी भारतीय बाजार में पेश किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 6:01 PM

नयी दिल्ली: मोटो जी और मोटो ई स्मार्टफोनों की जोरदार बिक्री से हैंडसेट कंपनी मोटोरोला पिछले सात महीने में 26 लाख इकाइयां बेचने में कामयाब रही है.

अमेरिका की यह कंपनी पिछले साल फरवरी में भारतीय बाजार में दोबारा उतरी थी. कंपनी ने आज नए स्मार्टफोन मोटो एक्स प्ले भी भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 18,499 रुपये है.
मोटोरोला इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने पीटीआई भाषा से कहा, हमें भारतीय बाजार से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है. हमने अभी तक 56 लाख इकाइयां बेची हैं. इसमें से 26 लाख हैंडसेट की बिक्री फरवरी से अगस्त की अवधि में दर्ज हुई है. ज्यादातर बिक्री मोटो जी और मोटो ई से हासिल हुई है. हालांकि, उन्होंने बिक्री में विभिन्न उपकरणों के योगदान का ब्योरा नहीं दिया.
भारतीय बाजार में दोबारा उतरने के बाद से मोटोरोला ने मोटो ई (दो पीढियां) मोटो जी (तीन पीढियां), मोटो एक्स और मोटो 360 स्मार्टवॉच विशिष्ट रुप से ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिये पेश की हैं.

Next Article

Exit mobile version