सैनफ्रांसिस्कों : गूगल ने आखिरकार 2015 के नेक्सस स्मार्टफोन को लांच कर दिया. एप्पल के i phone के धमाकेदार लांचिंग के बाद टेक बाजार में इसे एक बड़े लांचिंग के रूप में देखा जा रहा है.
Advertisement
जानिए, गूगल नेक्सस 5 एक्स और 6P में क्या है खास
सैनफ्रांसिस्कों : गूगल ने आखिरकार 2015 के नेक्सस स्मार्टफोन को लांच कर दिया. एप्पल के i phone के धमाकेदार लांचिंग के बाद टेक बाजार में इसे एक बड़े लांचिंग के रूप में देखा जा रहा है. दोनो नये स्मार्टफोन नेक्सस गूगल स्टोर पर उपलब्ध होंगे.16 जीबी की मोमोरी वाले 5X की कीमत 379 डॉलर है […]
दोनो नये स्मार्टफोन नेक्सस गूगल स्टोर पर उपलब्ध होंगे.16 जीबी की मोमोरी वाले 5X की कीमत 379 डॉलर है जबकि 6P की कीमत 499 डॉलर है..दोनो ही हैंडसेट की बिक्री शुरू हो गयी है. दोनों ही हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका में शुरू हो गयी है. हैंडसेट को अक्टूबर के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है.
स्मार्टफोन के अलावा गूगल कंपनी ने पिक्सल सी टैबलेट और नए क्रोमकास्ट प्रोडक्ट भी रिलीज किये गये. गूगल नेक्सस 5X और 6P में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले पहले डिवाइस होंगे. नेक्सस इंप्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी फ़ीचर को सपोर्ट करेंगे.नेक्सस 6P पूरी तरह से एलमुनियम से बना हुआ है. इसमें 5.7 इंच का डिस्पले है. जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है.
गूगल नेक्सस 6P फोन में 12.3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो 4K विडियो भी शूट कर सकता है. इसके अलावा फ्रंट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. इस फोन में 3450mAh बैटरी है और स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement