सेलफोन संबंधों को करता है खराब : रिसर्च

वाशिंगटन : अमेरिका में हुए एक नये अध्ययन में दावाकिया गया है कि मोबाइल फोन रोमांटिकसंबंधों को खराब कर रहे हैं और लोगोंको अवसाद के गंभीर स्तर की ओरधकेल रहे हैं. बायलोर विश्वविद्यालयके ‘हैंकेमर स्कूल ऑफ बिजनेस’ केअध्ययन नकर्ताओं ने अमेरिका में कुल453 वयस्कों के साथ दो अलग-अलगसर्वेक्षण किये इनका लक्ष्य संबंधों परफबिंग’ के प्रभावों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 5:00 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में हुए एक नये अध्ययन में दावाकिया गया है कि मोबाइल फोन रोमांटिकसंबंधों को खराब कर रहे हैं और लोगोंको अवसाद के गंभीर स्तर की ओरधकेल रहे हैं. बायलोर विश्वविद्यालयके ‘हैंकेमर स्कूल ऑफ बिजनेस’ केअध्ययन नकर्ताओं ने अमेरिका में कुल453 वयस्कों के साथ दो अलग-अलगसर्वेक्षण किये इनका लक्ष्य संबंधों परफबिंग’ के प्रभावों को जानना था़.

अध्ययन में ‘फबिंग’ का अर्थ है अपनेसाथी के साथ रहते हुए लोग किस हदतक अपने मोबाइल फोन का उपयोगकरते हैं या फिर उससे विचलित होतेहैं. ‘द बेन एच विलियम्स प्रोफेसर ऑफमार्केटिंग’ जेम्स ए रॉबर्टस ने कहा, हमनेपाया, जब किसी को लगता है कि उसकासाथी फोन के कारण उसे नजरअंदाजकर रहा है तो इससे तनाव पैदा होता हैऔर संबंधों में संतुष्टि का स्तर गिरता है.उन्होंने कहा, संबंधों में संतोष नहीं होनेके कारण अंतत: यह व्यक्ति को गंभीरअवसाद की ओर ले जाता है़.

Next Article

Exit mobile version