माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया लूमिया -950 स्मार्टफोन और सरफेस बुक

न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट ने आज न्यूयार्क में आयोजित एक इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट पेश किया. इनमे सरफेस बुक और लूमिया-950 स्मार्टफोन शामिल है. इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला खुद आये और कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों के सामने पेश किया. टेक बाजार में इसे गूगल ,एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:31 PM

न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट ने आज न्यूयार्क में आयोजित एक इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट पेश किया. इनमे सरफेस बुक और लूमिया-950 स्मार्टफोन शामिल है.

इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला खुद आये और कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों के सामने पेश किया. टेक बाजार में इसे गूगल ,एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में देखा जा रहा है.कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक के नाम से नया और हाईटेक डिवाइस लॉन्च की है. इसे पुराने सरफेस से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है
सरफेस बुक में 13.5 इंच डिस्प्ले,NVIDEA Geफोर्स GPU,6th जनरेशन प्रोसेसर,फिंगरप्रिंट सेंसर,1TB स्टोरेज है.हालांकि , माइक्रोसॉफ्ट कभी लैपटॉप के लिए नहीं जाना जाता है लेकिन सरफेस बुक के लांचिंग के साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अब पीसी और लैपटॉप उतरने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version