HUWAI ने ऑनर- 7 स्मार्टफोन पेश किया
नयी दिल्ली: चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई ने आज ऑनर 7 स्मार्टफोन पेश किया. इसमें साफ्टवेयर इंटेलिजेंस फीचर्स के अलावा पैनिक बटन भी लगा है. इसके अलावा कंपनी ने डस्ट प्रूफ और पानी से बचाव वाला डिजिटल रिस्ट बैंड, ऑनर बैंड जेड1 पेश किया है.इसमें कॉल रिमाइंडर, एसएमएस नोटिफिकेशन, कैलोरी खपत को ट्रैक करने, कैलेंडर […]
नयी दिल्ली: चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई ने आज ऑनर 7 स्मार्टफोन पेश किया. इसमें साफ्टवेयर इंटेलिजेंस फीचर्स के अलावा पैनिक बटन भी लगा है. इसके अलावा कंपनी ने डस्ट प्रूफ और पानी से बचाव वाला डिजिटल रिस्ट बैंड, ऑनर बैंड जेड1 पेश किया है.इसमें कॉल रिमाइंडर, एसएमएस नोटिफिकेशन, कैलोरी खपत को ट्रैक करने, कैलेंडर फंक्शन की सुविधा है.
इसकी बैटरी तीन दिन चल सकती है. ऑनर अंतरराष्ट्रीय कारोबार के उपाध्यक्ष जाओ गैंग ने कहा कि हम भारत मेंऑनर 7 को पेश कर काफी उत्साहित हैं.हमने 2014में दो करोड ऑनर फोन बेचे. 2015में चार करोड और 2016मेंह में छह करोड ऑनर फोनों की बिक्री की उम्मीद है. आनर 7 गूगल के एंड्राइड मार्शलमैलो पर आधारित इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पिछला और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है.