भारत में Google नेक्सस 5X और 6P की लांचिंग 13 अक्टूबर को

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. Google नेक्सस 5X और6P की बिक्री 13 अक्टूबर से होगी . कंपनी ने आज इस बात की जानकारी दी. भारत में इसकी लांचिग के लिए दिल्ली में एक इवेंट के दौरान होगी. गूगल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दक्षिण एशिया व भारत सुन्दरम राजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 5:46 PM

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. Google नेक्सस 5X और6P की बिक्री 13 अक्टूबर से होगी . कंपनी ने आज इस बात की जानकारी दी. भारत में इसकी लांचिग के लिए दिल्ली में एक इवेंट के दौरान होगी.

गूगल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दक्षिण एशिया व भारत सुन्दरम राजन आनन्दन इवेंट के दौरान मौजूद रहेंगे. गूगल ने Huwai के द्वारा निर्मित नेक्सस 5X और 6P और एल जी के द्वारा निर्मित 5X इवेंट के दौरान भारत के बाजार में उतारने का निर्णय लिया है.
गूगल प्ले स्टोर के अनुसार 5X की कीमत 31,900(16 GB) से लेकर 35,900 तक में उपलब्ध होगी . वहीं नेक्सस 6P की कीमत 39,999(32GB) से 42,999 (64 GB) रहेगी.नेक्सस 6P फीचर्स 5.7 इंच स्क्रीन ,2 GB रैम और 12.3 MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है.

Next Article

Exit mobile version