16 अक्टूबर को आयेगा एप्पल का i-phone 6S, कीमत 62,000 रुपये

दिल्ली: एप्पल के बहुचर्चित आईफोन की 6एस शृंखला के फोन 16 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 62,000 रपये जबकि अधिकतम कीमत 92,000 रुपये होगी. वितरण फर्म बीटल टेलीटेक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस के तीन संस्करण (16जीबी, 64जीबी व 128 जीबी) होंगे. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 9:01 PM

दिल्ली: एप्पल के बहुचर्चित आईफोन की 6एस शृंखला के फोन 16 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 62,000 रपये जबकि अधिकतम कीमत 92,000 रुपये होगी.

वितरण फर्म बीटल टेलीटेक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस के तीन संस्करण (16जीबी, 64जीबी व 128 जीबी) होंगे. दोनों ही आईफोन की शुरआती कीमत आईफोन6 शृंखला से लगभग 10,000 रुपये अधिक है.
बीटल ने एक बयान में कहा है,‘ देश भर में पूर्व पंजीकरण शुरु हो गया है. आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस 16 अक्तूबर से 3500 से अधिक खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा. ‘ इसके अनुसार 6एस की कीमत 62,000 रुपये (16जीबी), 72,000 रपये (64जीबी) व 82,000 जीबी (128जीबी) होगी. वहीं 6एस प्लस माडल की कीमत तुलनात्मक रुप से क्रमश: 10000 रपये अधिक होगी.
इन फोनों में 12एमपी का कैमरा है. इनकी स्क्र्रीन 4.7 ईंच की है. स्नैपडील ने भी आईफोन 6एस शृंखला की प्रीबुकिंग शुरू की है

Next Article

Exit mobile version