एप्पल ने भारत में लांच किया आईपैड मिनी-4, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : एप्पल के गैजेट को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. एप्पल आईफोन 6S, आईफोन 6S+, आईपैड प्रो और ऐप्पल टीवी के ही साथ आईपैड मिनी 4 को कम्पनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार गैजेट फैंस कब से कर रहे थे. कंपनी का दो वर्जन निकाला गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 1:15 PM

नयी दिल्ली : एप्पल के गैजेट को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. एप्पल आईफोन 6S, आईफोन 6S+, आईपैड प्रो और ऐप्पल टीवी के ही साथ आईपैड मिनी 4 को कम्पनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार गैजेट फैंस कब से कर रहे थे. कंपनी का दो वर्जन निकाला गया है 1. आईपैड मिनी 4 (वाई-फाई) और 2. आईपैड मिनी 4 (वाई-फाई+ सेलुलर).

एपल का यह आईपैड स्नेपडील पर मात्र 13,599 रूपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 21,900 रूपये बतायी जा रही है. भारत में 16 GB के आईपैड मिनी 4 की कीमत 28,900 रुपये, 64 GB की कीमत 35,990 रुपये और 128 GB की कीमत 42,900 रुपये है.

वहीं, आईपैड मिनी 4 का 16 जीबी (वाई-फाई + सेलुलर) 38,900 रुपये में, 64 GB वेरिएंट 45,900 रुपये में और 128 GB वाला वेरिएंट 52,900 रुपये में ग्राहक को उपलब्ध होगा. आईपैड मिनी 4 टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो इसे सुरक्षित बनाता है.

इसका डिस्प्ले – 7.90 इंच का है. प्रोसेसर A8 है. मेमोरी 16 GB इंटरनल है. कैमरा 8 मेगा पिक्सेल रियर है. 1.2 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 है तथा इसमें बैटरी 5124 एमएएच है.

Next Article

Exit mobile version