23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली में ”स्मार्टफोन” खरीदने से पहले पढें यह खबर

नयी दिल्ली : यदि आप इस दीवाली स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में एक्सपीरिया जेड-5 और एक्सपीरिया जेड-5 प्रीमियम लॉन्च किया है जो बाजार में आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान […]

नयी दिल्ली : यदि आप इस दीवाली स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में एक्सपीरिया जेड-5 और एक्सपीरिया जेड-5 प्रीमियम लॉन्च किया है जो बाजार में आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया.

एक्सपीरिया जेड-5 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है जो लोगों को लुभा रही है. वहीं एक्सपीरिया जेड-5 प्रीमियम में 5.5 इंच 4K डिस्प्ले स्क्रीन कंपनी की ओर से दी गयी है. 4K डिस्प्ले में स्क्रीन 3840 X 2160 पिक्सल रेज़ॉलूशन को सपॉर्ट करती है.

सोनी ने एक्सपीरिया जेड-5 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन को 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरे से लैस किया है जिससे आप 4K विडियो रिकार्डिंग भी आसानी से कर सकते हैं. फोटो क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें F2.0 G लेंस भी दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है ताकि वीडियो चैटिंग में दिक्कत न हो.

एक्सपीरिया जेड-5 के दोनों वैरियंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम भी है. 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस के साथ साथ इसमें एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें जेड-5 प्रीमियम में 3430mAh पावर की बैटरी और जेड-5 में 2900mAh पावर की बैटरी है. दोनों स्मार्टफोन्स में क्विक चार्जिंग फीचर भी है.

इनके कीमत की बात करें तो सोनी ने एक्सपीरिया जेड-5 की कीमत कंपनी ने 52,990 रुपये तथा एक्सपीरिया जेड-5 प्रीमियम की कीमत 62,990 रुपये कंपनी ने तय की है. एक्सपीरिया जेड-5 23 अक्टूबर यानी आज से तथा एक्सपीरिया जेड-5 प्रीमियम 7 नवम्बर से बाजार में जलवा बिखेरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें