15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली के मौके पर XIOMI के स्मार्टफोन में 3000 तक की छूट

नयी दिल्ली : चीन की कंपनी XIOMI दीवाली के मौके पर कस्टमर्स को लुभाने के लिए विशेष ऑफर्स ला रही है. कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट में 3000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.जियोमी आज से (तीन नवंबर को) को फ्लैशसेल कर रही है. कंपनी का कहना है कि यह फ्लैशसेल तीन से पांच […]

नयी दिल्ली : चीन की कंपनी XIOMI दीवाली के मौके पर कस्टमर्स को लुभाने के लिए विशेष ऑफर्स ला रही है. कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट में 3000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.जियोमी आज से (तीन नवंबर को) को फ्लैशसेल कर रही है. कंपनी का कहना है कि यह फ्लैशसेल तीन से पांच नवंबर तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेगी. फ्लैशसेल के तहत कई प्रोडोक्ट 1 रुपये में बेची जा रही है. फ्लैशसेल के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.XIOMI इंडिया Light Mi Up नाम से प्रोमोशनल गेम भी चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम प्राइज बांटे जा रहे हैं.

इसके अलावा, शाओमी इंडिया अपने कई प्रोडक्ट पर छूट भी दे रही है. रेडमी 2 प्राइम जो 6,999 रुपये में मिलता है, 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा.इसी तरह एमआई 4 का 16 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये (2,000 रुपये की छूट के बाद), एमआई 4आई का 16 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये (2,000 रुपये की छूट के बाद) और एमआई पैड 9,999 रुपये (3,000 रुपये की छूट के बाद) में उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें