पढें, इस दिवाली कौन सा ”स्मार्टफोन” आपके लिए है ”परफैक्ट”
नयी दिल्ली : ताइवानी कंपनी एसर ने भारत में पहला मेड इन इंडिया लिक्विड जेड630एस और लिक्विड जेड530 स्मार्टफोन बाजार में उतारा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. बाजार में त्योहारी सीजन को देखते हुए इन दोनों फोन को बाजार में लाया गया है जिसकी कीमत आपकी पॉकेट के लिए परफेक्ट है. एसर लिक्विड […]
नयी दिल्ली : ताइवानी कंपनी एसर ने भारत में पहला मेड इन इंडिया लिक्विड जेड630एस और लिक्विड जेड530 स्मार्टफोन बाजार में उतारा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. बाजार में त्योहारी सीजन को देखते हुए इन दोनों फोन को बाजार में लाया गया है जिसकी कीमत आपकी पॉकेट के लिए परफेक्ट है. एसर लिक्विड जेड630एस की कीमत 10,999 रुपए है जबकि लिक्विड जेड530 को 6999 रुपए में बाजार में लॉन्च किया गया है.
बीते दिनों सैमसंग द्वारा लॉन्च किये गए ऑन सीरीज के ऑन7 और ऑन5 स्मार्टफोन को एसर के ये दो फोन टक्कर देंगे. एसर लिक्विड जेड630एस और जेड530 मेड इन इंडिया फोन है. दोनों फोन का निर्माण भारत में किया गया है. दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जल्द ही उपलब्ध होंगे. यह फोन 12 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसको खरीदाने के लिए आपको प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. खबर है कि रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर से 11 नवंबर तक किया जाएगा.
क्या है जेड630एस में
एसर लिक्विड जेड630एस में 5.5-इंच का डिसप्ले है.
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप है.
फोन में 1.3गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है.
इसमें 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है.
माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर इसमें कर सकते हैं.
फ्रंट और बैक कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है.
फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी उपलब्ध है.
इसके अलावा वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिए गए हैं.
एसर लिक्विड जेड530 फीचर्स
फोन में साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है.
1.3गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर है.
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है.
फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है.
मैमोरी के लिए 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं.