23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G पर कंप्यूटर जैसा चलने लगेगा मोबाइल, SIM बदलने की जरूरत नहीं

रिलायंस जियो ने चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों तथा भारती एयरटेल ने आठ शहरों- दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिए 5जी सेवाएं शुरू की हैं.

5G Speed Benefits Usage: मोबाइल ग्राहकों को 5जी पेश किये जाने के चरण में 600 मेगाबिट प्रति सेकंड की गति मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि इसमें हैंडसेट यानी मोबाइल फोन ऐप तक पहुंचने और ‘डेटा प्रॉसेसिंग’ में ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि पेशेवर कंप्यूटर करते हैं. उद्योग विशेषज्ञों ने यह कहा है. रिलायंस जियो ने चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों तथा भारती एयरटेल ने आठ शहरों- दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिए 5जी सेवाएं शुरू की हैं. दोनों कंपनियों के ग्राहकों को 5जी सेवाएं प्राप्त करने के लिए मौजूदा सिम को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रिलायंस जियो ने कहा है कि उसके ग्राहक ‘बीटा ट्रायल’ के तहत 5जी सेवाओं का लाभ तब तक लेते रहेंगे, जब तक कि किसी शहर का ‘नेटवर्क कवरेज’ उल्लेखनीय रूप से पूरा नहीं हो जाता. कंपनी ने एक गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) तक की गति के साथ असीमित 5जी इंटरनेट की सुविधा देने की बात कही है.

Also Read: Cheapest 5G Smartphone: दिवाली से पहले यह कंपनी लायेगी 10,000 का 5जी स्मार्टफोन, खूबियां खुश कर देंगी

हालांकि, क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर की गति मोबाइल स्टेशनों के बहुत करीब ही उपलब्ध होगी. एरिक्सन के नेटवर्क समाधान, रणनीतिक नेटवर्क विकास प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) थियावसेंग एनजी ने कहा, 5जी के शुरू किये जाने चरण में 600 एमबीपीएस (मेगाबिट प्रति सेकेंड) तक की गति मिलने की उम्मीद है. इसका कारण नेटवर्क पर ‘कॉल’ और ‘डेटा’ उपयोग कम होना है.

हालांकि, पूरी तरह से लागू होने के बाद भी इसमें 200-300 एमबीपीएस की गति मिलेगी. इसका मतलब है कि 600 एमबपीपीएस की गति पर दो घंटे की करीब छह जीबी फाइल वाले ‘हाई डेफिनेशन’ सिनेमा को एक मिनट 25 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं 4के सिनेमा (अल्ट्रा हाई डेफिनेशन यानी काफी उच्च गुणवत्ता वाला) को डाउनलोड करने में करीब तीन मिनट का समय लगेगा.

Also Read: 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना होगा नुकसान

5जी हैंडसेट खरीदने वाले या 5जी-सक्षम हैंडसेट रखने वाले ग्राहकों को अपनी नेटवर्क सेटिंग में 5जी विकल्प दिखाई देगा और उन्हें सेवा का लाभ उठाने के लिए इसका चयन करना होगा. ग्राहकों के इलाके में 5जी उपलब्ध होने पर, उनके हैंडसेट पर मोबाइल नेटवर्क डिस्प्ले 4जी के बजाय 5जी दिखना शुरू हो जाएगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवा शुरू होने तक मुफ्त में सेवा दे सकती हैं. इससे वे ग्राहकों को नई सेवाओं के फायदे बता सकेंगी. श्रीवास्तव ने कहा, एक बार जब एक सर्किल में 5जी सेवा शुरू हो जाती है, तो दूरसंचार कंपनी अपनी शुल्क दरों की घोषणा कर सकती है और 5जी के लिए ज्यादा शुल्क ले सकती है.

Also Read: JIO 5G: जियो लायी क्लाउड गेमिंग टेक्नीक, सस्ते 5जी फोन पर भी मिलेगा हाई-एंड गेमिंग का मजा

नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने कहा कि 5जी में उच्च गति भारत में प्रति ग्राहक औसत ‘डेटा’ खपत को डेढ़ साल में दोगुना कर देगी. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के लिए दरें हर देश में अलग-अलग होती हैं. मलिक ने कहा, कुछ देश ऐसे हैं जो 5जी के लिए अलग से शुल्क नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो अधिक शुल्क वसूल रहे हैं. भारत के लिए मॉडल यहां के कारोबार आधार पर विकसित होगा.

देश में 5जी शुरू होने से स्मार्टफोन की कीमत कम होने के साथ-साथ वह पेशेवर कंप्यूटर की तरह काम करेगा. यह ठीक वैसे ही होगा, जैसे आप ‘वर्कस्टेशन’ यानी दफ्तर में काम कर रहे हैं. क्वालकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टियानो अमोन ने कहा, जब हम भारत में 5जी विकास के अवसरों को देखते हैं, तो मुझे कई और बहुत महत्वपूर्ण अवसर दिखाई देते हैं. पहला, भारत में हर एक डिवाइस में सभी अलग-अलग मूल्य पर 5जी तकनीक मिलेगी. अमोन ने कहा, अगर आपके पास 5जी फोन या कंप्यूटर है और आप एक ऐसा एप्लिकेशन चलाना चाहते हैं जिसके लिए बहुत अधिक गणना शक्ति की आवश्यकता होती है, 5जी वह कनेक्शन प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें