17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G आने से भारत की निकल पड़ी, इंटरनेट स्पीड के मामले में कई देशों से आगे निकला हमारा देश

भारत में 5जी की शुरुआत से मोबाइल डेटा की स्पीड में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ओकला के मुताबिक, भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया.

5G Speed in India: टेलीकॉम नेटवर्क की स्पीड टेस्ट करने वाली वेबसाइट ओकला (Ookla) की हाल ही में सामने आयी रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि भारत में 5जी रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहा है. स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है. बता दें कि जनवरी 2023 में भारत 69वें पायदान पर था लेकिन अब भारत में 5जी की धुआंधार स्पीड की वजह से इंडिया 49वें पायदान पर पहुंच गया है.

भारत में 5जी की शुरुआत से मोबाइल डेटा की स्पीड में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ओकला के मुताबिक, भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया. यह परीक्षण जनवरी, 2023 में किया गया था.

Also Read: JIO 5G: भारत के 331 शहर जियो 5जी से जुड़े, 27 नये शहरों में पहुंची 5G सर्विस

ओकला की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी, 2023 में जियो के 5जी को शुरुआत में अपनाने वालों ने हिमाचल प्रदेश में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया. इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली.

दूसरी ओर एयरटेल के शुरुआती उपयोगर्ताओं ने कोलकाता में 78.13 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया.

Also Read: Airtel ने एक साथ 125 शहरों में लॉन्च की हाई-स्पीड इंटरनेट वाली 5G सर्विस

रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया 2022 से ही उपयोगकर्ताओं को खो रहा था और 5जी की शुरुआत के बाद ये रफ्तार तेज हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें