5G In India: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा जताया है कि 5जी की नीलामी में दूरसंचार कंपनियां उत्साह के साथ भाग लेंगी और इसे सफल बनाएंगी. वैष्णव ने कहा कि देश के लिए 5जी पर आगे बढ़ने का सही समय है और भारतीय दूरसंचार कंपनियां इस नयी यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.
5जी नीलामी में उत्साह के साथ भाग लेंगी दूरसंचार कंपनियां
केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि दूरसंचार कंपनियां 5जी नीलामी में उत्साह के साथ भाग लेंगी और इसे सफल बनाएंगी. उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य को काफी हद तक कम कर दिया है और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर निर्णय को देखते हुए दूरसंचार कंपनियों पर कुल वित्तीय बोझ आगे चलकर कम होगा. इस नीलामी में स्पेक्ट्रम प्राप्त करने वाली कंपनियों से कोई एसयूसी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Also Read: 5G In India: अगस्त-सितंबर में शुरू होगी 5जी सेवाएं, इस साल के अंत तक 20-25 शहरों में होगा विस्तार
5जी पर आगे बढ़ने का यह सही समय
दूरसंचार उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, इससे कंपनियों को स्पेक्ट्रम लागत पर करीब 20 से 25 प्रतिशत तक की राहत मिल सकती है. उन्होंने कहा, देश के लिए 5जी पर आगे बढ़ने का यह सही समय है. इसी के साथ हमने अपने खुद की 4जी व्यवस्था भी तैयार कर ली है. विश्व स्तर पर 5जी में बहुत लोगों की रुचि है और वे बहुत उत्साहित हैं कि एक विश्वसनीय स्रोत तैयार हो गया है.
4.3 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी
वैष्णव ने कहा, मेरी चर्चाओं के अनुसार, दूरसंचार कंपनियां इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए काफी उत्सुक हैं. केंद्र सरकार ने पांचवी पीढ़ी (5जी) की दूरसंचार सेवाओं के लिए 4.3 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है. यह नीलामी 26 जुलाई, 2022 को शुरू होगी. इसके साथ ही बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा अपने खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) के लिए 5जी नेटवर्क की स्थापना को भी मंजूरी दी गयी है. (इनपुट-भाषा)