14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G in India: हाई-स्पीड डेटा के साथ इन सेक्टर्स को भी मिलेगा बूस्ट, पढ़ें पूरी खबर

5G Services: रिपोर्ट्स के अनुसार, नयी तकनीक के विस्तार के साथ-साथ टेक और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने नयी भर्तियों में तेजी लाने की योजना बनायी है.

5G Services in India: 5जी से आनेवाले समय में न केवल डेटा स्पीड बढ़नेवाली है, इसके साथ टेलीकॉम और इससे जुड़े अन्य सेक्टर्स में जॉब्स की रफ्तार भी तेज होने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नयी तकनीक के विस्तार के साथ-साथ टेक और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने नयी भर्तियों में तेजी लाने की योजना बनायी है और आनेवाले समय में तकनीक से जुड़े कई सेक्टर में बड़ी संख्या में जॉब्स देखने को मिल सकते हैं.

भारत में 5जी की शुरुआत

भारत में बड़ी संख्या में कंपनियों का मानना ​​है कि 5जी के क्रियान्वयन से रोजगार की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आयेगा और इससे देश के प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए अपार संभावनाएं खुलेंगी. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, 80 प्रतिशत से अधिक कंपनियों का मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंकिंग तथा वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल में वृद्धि को लेकर व्यापक संभावनाएं बनेंगी. स्टाफिंग कंपनी टीमलीज की रिपोर्ट ‘भारत में 5जी की शुरुआत : लोगों की आपूर्ति श्रृंखला में क्रांति लाना’ शीर्षक वाली रिपोर्ट 247 कंपनियों की प्रतिक्रिया पर आधारित है. इन कंपनियों से 5जी के पारिस्थितिकी तंत्र और रोजगार सृजन पर प्रभाव के बारे में पूछा गया था.

Also Read: 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ आया सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत आपकी उम्मीद से काफी कम

स्किल डेवलपमेंट की जरूरत

टीमलीज सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-स्टाफिंग कार्तिक नारायण ने कहा, दूरसंचार क्षेत्र के लिए 12,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के साथ उल्लेखनीय निवेश से हम क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल में सुधार को लेकर सकारात्मक हैं. पीएलआई योजना का 25 प्रतिशत सिर्फ रोजगार सृजन के लिए है. उन्होंने कहा कि इससे 5जी की क्षमता का उपयोग करने, रोजगार के अवसर पैदा करने, नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और एक बदलाव वाले भविष्य को आकार देने में मदद मिलेगी.

5जी टेक्नोलॉजी इन सेक्टर्स में लायेगी बूम

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी के क्रियान्वन से उद्योगों पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ेगा. इसमें बीएफएसआई, शिक्षा, गेमिंग, खुदरा और ई-कॉमर्स क्षेत्र शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 46 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि 5जी के क्रियान्वयन से पहले साल में ही 61 से 80 प्रतिशत रोजगार का सृजन होगा. इसमें कहा गया है कि सिर्फ पहले साल ही नहीं अगले कुछ वर्ष भी 5जी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में मदद करेगी. 41 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि 5जी के क्रियान्वयन से अगले तीन साल में रोजगार सृजन पर 80 प्रतिशत से अधिक प्रभाव पड़ेगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें