10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G in India: भारत में कब लॉन्च की जाएगी 5G सेवाएं? जानें

दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरकार को उम्मीद है कि देश में 5G सेवाएं अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा- हमारा मानना है कि कई अन्य भौगोलिक क्षेत्रों की तुलना में हम कहीं अधिक तेजी से 5G की शुरुआत करने में सफल रहेंगे.

5G in India: दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरकार को उम्मीद है कि देश में 5G सेवाएं अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं. वैष्णव ने यहां ‘दूरसंचार निवेश गोलमेज: भारत में 5G के अवसर’ सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसे ही स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म होगी, इसके कुछ ही दिन में हम स्पेक्ट्रम का आवंटन करेंगे.

अक्टूबर में शुरू हो सकती है 5G सेवाएं

हमें उम्मीद है कि 5G सेवाएं अक्टूबर महीने के आरंभ में शुरू हो सकती हैं और सालभर के भीतर देश में इसकी अच्छी पहुंच हो जाएगी.” मंत्री ने कहा कि 5G की शुरुआत कई भौगोलिक क्षेत्रों की तुलना में भारत में सबसे तेजी से होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कई अन्य भौगोलिक क्षेत्रों की तुलना में हम कहीं अधिक तेजी से 5G की शुरुआत करने में सफल रहेंगे. इसकी वजह यह है कि हमारी कई अन्य लागत नियंत्रण में हैं.”

Also Read: 5G Auctions: पांचवें दिन तक मिलीं 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां, जानें लेटेस्ट अपडेट
1,49,855 करोड़ रुपये की लगायी गयी बोली

देश में 5G स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. अभी तक 1,49,855 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई जा चुकी हैं. स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो और एयरटेल की मौजूदगी का परिणाम कहीं ये तो नहीं होगा कि इन्हीं दोनों का क्षेत्र पर अधिकार बना रहे, इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि, जो सुधार किए गए हैं उससे दूरसंचार उद्योग में स्थिरता आई है और यहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है.

“BSNL एक अच्छे बाजार संतुलनकर्ता के तौर पर उभरेगी”- अश्विनी वैष्णव

दूरसंचार मंत्री ने कहा, ‘‘दो कंपनियों का अधिकार बना रहे, ऐसा नहीं होगा. सितंबर में जो सुधार किए गए थे उससे उद्योग में अच्छी स्थिरता आई है. हम चाहते हैं कि क्षेत्र में नई कंपनियां आएं और क्षेत्र में अच्छी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहने वाली है. बीएसएनएल एक अच्छे बाजार संतुलनकर्ता के तौर पर उभरेगी.” उन्होंने कहा कि सरकार पूरे कानूनी ढांचे को बदलने की योजना बना रही है जिससे दूरसंचार उद्योग सुगमता के साथ विकसित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें