5G In India: भारत में कब होगी 5जी की शुरुआत? सरकार ने संसद में दिया जवाब
संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं आरंभ किए जाने की संभावना है.
5G In India: संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं आरंभ किए जाने की संभावना है. उन्होंने लोकसभा में केशरी देवी पटेल और कनकमल कटारा के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
मंत्री ने कहा, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 5जी मोबाइल सेवाएं आरंभ किए जाने की संभावना है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने यह भी बताया कि दूरसंचार विभाग ने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड को ‘सी-डॉट’ के साथ 5जी प्रौद्योगिकी परीक्षण शुरू करने की अनुमति प्रदान की है.
Also Read: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में Adani Group के उतरने से कितना बढ़ जाएगा कंपीटिशन?
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है. इस बार स्पेक्ट्रम नीलामी में सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां ही नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे चर्चित अरबपति गौतम अडानी के अडाणी डेटा नेटवर्क्स है. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ अडाणी डेटा नेटवर्क्स भी 5G स्पेक्ट्रम की नीमाली में हिस्सा लेगी.
अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अडाणी डेटा नेटवर्क्स, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आगामी 5जी नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. हाई स्पीड 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने से पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (ईएमडी) जमा करायी है. वहीं, अडाणी समूह ने 100 करोड़ रुपये जमा कराये हैं.
Also Read: 5G Auction: पहली बार आमने-सामने होंगे अंबानी-अडाणी, अब तक सीधा मुकाबला नहीं हुआ