Amazon Prime Day Sale : 20 हजार से कम में खरीदें शानदार 5 जी स्मार्टफोन

Amazon Prime Day sale : अगर आपके पास 20 हजार से कम का बजट है तब भी आपके पास एक से बढ़कर एक 5 जी स्मार्टफोन का ऑप्शन है. इसमें शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी टॉप कंपनियों के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स आ सकते हैं .

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 9:33 AM

अगर आप अपना फोन अपडेट करना चाहते हैं, तो यह सबसे बेहतरीन मौका है क्योंकि ऐमजॉन बेहतर डील दे रही है. फोन में एक या दो नहीं 75 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. आज से शुरू हुई यह सेल 27 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में आपको स्मार्टफोन में बेहतर डील मिल जायेगी.

अगर आपके पास 20 हजार से कम का बजट है तब भी आपके पास एक से बढ़कर एक 5 जी स्मार्टफोन का ऑप्शन है. इसमें शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी टॉप कंपनियों के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स आ सकते हैं .

इसके साथ – साथ अगर आफके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक का ऑफर दे रही है. एक साथ मिलने वाली इतनी सारी सुविधाएं और शानदार ऑफर्स कम मिलते हैं तो आइये जानते हैं कि आपके पास कौन – कौन से बेहतर ऑप्शन हैं.

रेडमी नोट 10T

इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है. यह रेडमी का पहला 5 जी स्मार्टफोन है. इसमें प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है.48 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है जो शानदार बैकअप देता है.

रियलमी नारजो 30 5G

इस एमेजॉन सेल में आपको यह फोन 17,680 रुपये में मिल जायेगी. इस फोन को भी आसान किश्तों में खरीद सकते हैं. इसमें 6जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है. फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो आपको शानदार बैकअप देती है .

रियलमी X7

ऐमजॉन की सेल में इस फोन की कीमत में आपको 3 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसके बाद फोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाती है. फोन आप आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह का एक्सट्रा पैसा नहीं देना पड़ता है. फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट है. ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है.

iQOO Z3

यह फोन भी 5 जी है इसकी कीमत 19,990 रुपये है हालांकि इसमें कई तरह के वेरिएंट है अगर आप अपर वेरिएंट में फोन पसंद करेंगे तो कीमत थोड़ी ज्यादा ह सकती है. एमेजॉन के सेल में इसमें 1500 रुपये की छूट मिल रही है . आप इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी आपको बेहतर वारेंटी भी देती है. फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आती है. प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट दिया गया है. 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G

अगर आप सैमसंग की कंपनी का फोन पसंद करते हैं तो आपके लिए 5 जी फोन में इस कंपनी का फोन 19,999 रुपये के साथ आता है. इसमें भी कंपनी आपको 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है .

ओप्पो A74

इस वेरिएंट में ओप्पो भी बेहतर मौका दे रही है. इस फोन की कीमत 20,990 रुपये है. इसमें आपको 3 हजार रुपये की छूट मिल रही है । 6जीबी रैम वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 480G चिपसेट लगा है। इसके अलावा इस 5G फोन में आपको 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी.

है.

Next Article

Exit mobile version