iQOO Neo 7 से लेकर OnePlus Nord 3 तक नवंबर में लॉन्च होंगे ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
नवंबर के महीने में स्मार्टफोन बाजार काफी गर्म होने वाला है. इस महीने कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने 5G फोन भारत में लॉन्च करने वाली है. आने वाले इन स्मार्टफोन्स की सूची पर नजर डालें तो इनमें Xiaomi 12T सीरीज, iQOO Neo 7, OnePlus Nord 3 सीरीज और Jio Phone 5G सीरीज स्मार्टफोन्स शामिल है.
Upcoming 5G Smartphones: अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर का महीना शुरू होने की कगार पर है. नवंबर का महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी जबरदस्त साबित होने वाला है. इस महीने कई कंपनियां अपने नये प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करने वाली है. बता दें इस स्टोरी में हमने केवल 5G स्मार्टफोन्स को ही चुना है. तो अगर आप भी इस महीने एक 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट से आपको अपने लिए एक सही 5G स्मार्टफोन चुनने में काफी मदद मिल जाएगी.
Xiaomi 12T Series
Xiaomi 12T सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इनमें Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro शामिल है. Xiaomi 12T के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले विद 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट, परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा और इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. Xiaomi 12 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
Also Read: Google Pixel 7a के फीचर्स आये सामने, फ्लैगशिप लेवल कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स से होगा लोडेड
OnePlus Nord 3
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन भी इसी महीने लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले विद 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और सेल्फी कैमरा 16MP का हो सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 4,500mAh की बैटरी दे सकती है और साथ ही 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये के करीब हो सकती है.
iQOO Neo 7
iQOO के स्मार्टफोन्स अपने जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. iQOO Neo 7 के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया है. वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 12GB तक रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और फ्रंट कैमरा 16MP का हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसकी कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है.
Also Read: iPhone 15 Pro के ये फीचर्स आपको कर देंगे हैरान, जानें कैसे करते हैं काम
Jio Phone 5G
Jio की तरफ से लॉन्च किये जाने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी गयी है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच डिस्प्ले, Snapdragon 480 चिपसेट, डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दी जा सकती है. अगर आप सस्ते कीमत पर कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं.